महाराष्ट्र मंडल के महिला केंद्रों में हुआ हनुमान चालीसा का पाठ
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल की आध्यात्मिक समिति द्वारा हर शनिवार को होने वाला रामरक्षा स्तोत्र और हनुमान चालीसा का पाठ इस शनिवार भी पूरे उत्लास के साथ किया गया। मंडल के शंकर नगर, बूढ़ापारा, अमलीडीह, सरोना और चौबे कालोनी केंद्र के सदस्यों ने पाठ किया।

आध्यात्मिक समिति की समन्वयक आस्था काले ने बताया कि शंकर नगर केंद्र की सदस्यों ने शंकर नगर स्थित बाल वाचनालय में पाठ किया। इस दौरान केंद्र की संयोजिका मधुरा भागवत, आयुषी विठालकर, स्मिता कोमजवार, मनीषा भंडारकर, लीना मजुमदार, अमृता सोमण, शिल्पा धोत्रे, सपना काडू, कविता लांजेवार, शुभदा गिजरे, सुजाता देशपांडे, संगीता राजिमवाले, वृषाली कुंटे, रैना पुराणिक, श्रुति मनोहर, वर्षा उरकुरकर, शिल्पा पत्की, श्वेता डबली, वैशाली निमजे, प्रतिमा ठाकुर, नेहा फडणवीस, श्रद्धा विठालकर, सुनीता वंजारी उपस्थित थीं।

आस्था काले ने आगे बताया कि इसी तरह बूढ़ापारा केंद्र द्वारा बूढ़ापारा स्थित हनुमान मंदिर में पाठ किया गया इस दौरान दिलीप शर्मा, सुनिता साठे, अंजली नलगुंडवार और प्रणिता नलगुंडवार उपस्थित रहीं। वहीं अमलीडीह केंद्र द्वारा हुए पाठ के दौरान अर्चना भाकरे, पुष्पलता देवांगन, अक्षरा भगाड़े, शोभा जोशी और कंचन साहनी उपस्थित रही।

आस्था ने आगे बताया कि इसी तरही सरोना केंद्र की महिलाओं ने सालासार ग्रीन सोसायटी स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान दिप्ती शिलेदार, शांति महाजन, आरती ठोंबरे और जयश्री ढेंकणे उपस्थित थीं। वहीं चौबे कालोनी केंद्र की संयोजिका अक्षता पंडित और स्वाती डबली ने करबला तालाब स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ किया।