इंटरनेट ज्ञान का भंडार है... ज्ञानार्जन के लिए करें मोबाइल का उपयोग: उपासने
2026-01-27 01:22 PM
264
संत ज्ञानेश्वर स्कूल में गणतंत्र दिवस का जोशीला आयोजन
रायपुर। आपके हाथ में मोबाइल है, आप उससे गुड नाइट, गुड मॉर्निंग करना छोड़कर, फुल- पत्ती भेजना छोड़कर उसका सही इस्तेमाल करें। मोबाइल में जो इंटरनेट की सुविधा है, वही अपने आप में ज्ञान का भंडार है। उससे आप हर तरह का ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं। इस आशय के विचार माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता व संचार विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति जगदीश उपासने ने कहे। उपासने महाराष्ट्र मंडल के संत ज्ञानेश्वर विद्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
ध्वज फहराने के बाद उपासने ने बच्चों को आध्यात्मिक कथाओं के माध्यम से कहा कि जब भी आप पढ़ाई करो, पूरी तरह उसमें डूबकर करो। पढ़ाई करते समय तन्मयता ऐसी हो कि बाकी कोई बात या आसपास की गतिविधियां ध्यान में ही न आएं, तो निश्चित ही परीक्षा में आपकी सफलता सबसे आगे होगी। अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य मनीष गोवर्धन ने शाला की वर्षभर की गतिविधियों के साथ शैक्षणिक उपलब्धियों की भी जानकारी दी।

इस मौके पर उपासने के साथ विशेष अतिथि इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय की साइंटिस्ट सोनाली देवले, मंडल की महिला प्रमुख विशाखा तापखानेवाले, वरिष्ठ रंगसाधक प्रा. अनिल श्रीराम कालेले, भवन प्रभारी निरंजन पंडित, स्कूल प्रभारी परितोष डोनगांवकर, सह सचिव नवीन देशमुख, बृहन्महाराष्ट्र मंडल के छत्तीसगढ़ कार्यवाह सुबोध टोले ने क्लासिकल डांस के लिए अदिति बाघ, पावना लास्या, राष्ट्रीय क्रिकेट स्पर्धा में भाग लेने वाली खिलाड़ी नूतन कौशिक और सह साधन छात्रवृत्ति के लिए भावना विनायक को पुरस्कृत किया।
प्राचार्य गोवर्धन, उप प्राचार्य राहुल वाडितेलवार के साथ गत शिक्षा सत्र में छत्तीसगढ़ शिक्षा मंडल की ओर से आयोजित 10वीं बोर्ड परीक्षा में मेरिट लिस्ट में आईं पूर्वी साहू और बर्षा परिडा व 12वी बोर्ड परीक्षा में प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाली रुचिका साहू और रुद्रप्रताप साहू को भी मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

इनके साथ ही नर्सरी व प्राइमरी के बच्चों के बीच अपनी गतिविधियों, कार्यक्रमों, अनुशासन की वजह से सर्वश्रेष्ठ हाउस के रूप में ब्लू हाउस यानी छत्रपति शिवाजी हाउस को और मिडिल व हाईस्कूल के बच्चों के यलो हाउस यानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक हाउस की पूरी टीम का अभिनंदन किया गया। हर आयु वर्ग के बच्चों ने एक के बाद देशभक्ति के गानों और कविताओं से पूरे आयोजन में राष्ट्रीय पर्व का जोश बरकरार रखा। मंच का संचालन शिक्षिका आराधना लाल ने और पुरस्कार वितरण में सहयोग अपर्णा आठले, सुनिधि रोकड़े सहित अन्य शिक्षिकाओं ने किया।