दिव्य महाराष्ट्र मंडल

महाराष्ट्र मंडल के लगातार नौवीं बार अध्‍यक्ष बने अजय काले

0- चेतन दंडवते, गीता दलाल, श्‍याम सुंदर खंगन, परितोष डोनगांवकर, नमिता शेष, मालती मिश्रा भी कार्यकारिणी में निर्विरोध 


रायपुर। भारत देश के सबसे बड़े, लगभग पांच हजार सभासदों वाले महाराष्‍ट्र मंडल रायपुर के चुनाव में अजय मधुकर काले निर्विरोध अध्‍यक्ष निर्वाचित हुए हैं। इस आशय की जानकारी देते हुए निर्वाचन अधिकारी शेखर रावसाहेब अमीन ने बताया कि काले का कार्यकाल एक अप्रैल 2026 से 31 मार्च 2028 तक होगा। इस तरह मतदान के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अब एक फरवरी को मतदान कराने की जरूरत ही पहीं पड़ेगी। 

अमीन के अनुसार महाराष्‍ट्र मंडल के लिए छह निर्वाचित कार्यकारिणी पदों के लिए छह प्रत्‍याशियों चेतन गोविंद दंडवते, श्याम सुंदर खंगन, गीता श्याम दलाल, संजना (नमिता) शेष, परितोष डोनगांवकर, मालती सुधीर मिश्रा के नामांकन मिले थे। स्‍कूटनी में सभी के नामांकन त्रुटि रहित पाए जाने पर सभी छह प्रत्‍याशियों को निर्विरोध कार्यकारिणी सदस्‍य निर्वाचित घो‍षित किया गया। 

अमीन ने कहा कि महाराष्‍ट्र मंडल में अध्‍यक्ष व कार्यकारिणी निर्वाचन की गौरवशाली परंपरा इस बार भी कायम रही। मंडल के सदस्‍यों ने वर्तमान नेतृत्‍व व कार्यकारिणी सदस्‍यों पर अपना भरोसा कायम रखा है। यही वजह है कि काले और उनकी कार्यकारिणी सदस्‍यों के अलावा किसी ने भी नामांकन नहीं भरा। निर्वाचन अधिकारी के रूप में नव निर्वाचित अध्‍यक्ष अजय काले और उनकी निर्विरोध निर्वाचित छह सदस्‍यीय कार्यकारिणी को वे बधाई देते हैं और विश्‍वास करते हैं कि भविष्‍य में भी वे महाराष्‍ट्र मंडल के आजीवन सभासदों के बीच अपनी विश्‍वसनीयता इसी तरह कायम रखेंगे। 

लगातार नौ बार अध्यक्ष निर्वाचित होने और उसमें भी लगातार सात बार निर्विरोध निर्वाचित होने वाले अजय काले ने अपने निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होने का पूरा श्रेय महाराष्‍ट्र मंडल के तमाम सभासदों के साथ अपनी कार्यकारिणी, विभिन्‍न समितियों के पदाधिकारियों, समस्‍त 17 महिला केंद्रों की संयोजिकाओं- सह संयोजिकाओं और शुभचिंतकों को दिया है। साथ ही सभी के प्रति आभार व्‍यक्‍त भी किया है। काले ने कहा कि वर्ष 2024- 26 कार्यकाल के दौरान मंडल में बड़ी संख्‍या में हर आयुवर्ग के मराठी भाषियों ने सदस्‍यता ग्रहण कर हमें प्रोत्‍साहित किया। इसी तरह विभिन्‍न प्रकल्‍पों का न केवल विस्‍तार किया गया व इनके कार्यों को गति भी दी गई, बल्कि दिव्‍य महाराष्‍ट्र मंडल न्‍यूज पोर्टल, फिजियोथैरेपी सेंटर, सियान गुड़ी जैसे नए प्रकल्‍प भी शुरू किए गए। इससे मंडल में जनसेवा करने के नए- नए आयाम जुड़ते चले गए। 

नव निर्वाचित अध्‍यक्ष काले ने कहा कि हम अपने अगले कार्यकाल साल 2026- 2028 में पालना घर, वृद्धाश्रम सहित और भी नए-नए प्रकल्‍प शुरू करेंगे और जनसेवा के विभिन्‍न आयामों के माध्‍यम से अधिक से अध‍िक जरूरतमंद लोगों तक पहुंचने का प्रयास करेंगे। इसके अलावा मराठी भाषा, संस्‍कृति व परंपरा के संरक्षण के लिए हरसंभव प्रयास जारी रखेंगे।