दिव्य महाराष्ट्र मंडल

महाराष्ट्र मंडल क्रिकेट प्रतियोगिता का मंगलवार को होगा आगाज... महिला—पुरूष दोनों ही वर्ग के खिलाड़ी ले रहे भाग... क्रिकेट के रोमांच का दिख रहा उत्साह

रायपुर। महाराष्ट्र मंडल के खेल प्रकल्प ने तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया है। इसका आगाज 18 अप्रैल को होने जा रहा है। प्रियदर्शिनी नगर स्थित संत ज्ञानेश्वर स्कूल प्रांगण में इसका आयोजन किया जा रहा है। इस विषय पर अधिक जानकारी देते हुए क्रीड़ा प्रभारी गीता दलाल ने बताया कि यह फ्लड नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में है, जिसमें अब तक महिला एवं पुरूष वर्ग मिलाकर 100 से ज्यादा लोगों ने पंजीयन करा लिया है। 

महाराष्ट्र मंडल की क्रीड़ा प्रभारी गीता दलाल ने इस फ्लड नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए एक तरफ जहां दोनों ही वर्ग के खिलाड़ियों में पंजीयन कराने की होड़ लगी हुई है, तो आयोजन मंडल भी प्रतियोगिता को बेहतर तरीके से संपन्न कराने के लिए तैयारियों में जुटा हुआ है। उन्होंने बताया कि 100 से ज्यादा खिलाड़ियों का पंजीयन हो चुका है और अभी भी खिलाड़ी आवेदन कर रहे हैं। 

इस विषय पर और अधिक जानकारी देते हुए क्रीड़ा प्रमुख ओपी कटारिया ने बताया कि महाराष्ट्र मंडल में वरिष्ठ सदस्यों की संख्या काफी है। ऐसे में कोशिश की जा रहा है कि 50 से अधिक उम्र के सदस्यों को भी इस प्रतियोगिता में शामिल किया जाए और उनके बीच भी प्रतिस्पर्धा कराई जाए। कटारिया ने बताया कि 18 अप्रैल शाम 5.30 बजे प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा और इसका फायनल मैच 20 अप्रैल को खेला जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मैच 10—10 ओवर का होगा।