दिव्य महाराष्ट्र मंडल

रविवार को किसे मिलेगी आर्थिक तरक्की... ​घर—परिवार में कैसा होगा माहौल... पढ़िए आज का राशिफल

ज्योतिष गणना के अनुसार 07 मई 2023, रविवार का दिन महत्वपूर्ण है। मेष राशि वाले स्वयं को ऊर्जावान महसूस करेंगे। संतान का भरपूर सहयोग मिलेगा। कल जीवनसाथी आपके घर के कार्यों में आपकी सहायता करेंगे। मेष से मीन राशि तक के लिए शनिवार का दिन कैसा रहेगा, आपकी किस्मत के सितारे क्या कहते हैं? जानते हैं आज का राशिफल — 

मेष — इस राशि वालों की बात करें तो आज का दिन आपका बहुत बढ़िया रहने वाला है। नौकरी कर रहे जातकों को अपनी नौकरी में तरक्की के अवसर मिलेंगे। आप धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, कुछ समय व कुछ धन खर्च करेंगे, जिससे आपके मन को शांति मिलेगी। नौकरी में परिवर्तन के योग बन रहे हैं। बेरोजगार लोगों को अच्छा रोजगार मिलने के संकेत हैं। सतर्कता बरतें। 

वृषभ — इस राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन और दिनों के मुकाबले बेहतर रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में परिश्रम अधिक रहेगा, पर आप आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे। सभी कार्यों को समय पर पूरा करेंगे। उच्च अधिकारियों के द्वारा आपको शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। सेहत में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। किसी संपत्ति से आय में वृद्धि के योग बन रहे हैं।

मिथुन — इस राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपका मिलाजुला रहने वाला है। व्यवसाय से संबंधित कोई भी निर्णय सोच समझ कर लें। किसी मित्र के सहयोग से रोजगार के अवसर मिल सकते हैं। क्रोध के अतिरेक से बचे। आपको कुछ लोग किसी गलत कार्य के लिए उकसाएंगे, लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है, नहीं तो आप किसी परेशानी में फंस सकते हैं।

कर्क — इस राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आपका कोई रुका हुआ कार्य पूरा होगा। भौतिक सुखों का विस्तार होगा। परिवार वालों का सहयोग मिलेगा। माताजी का सहयोग व सानिध्य मिलेगा। घर से निकलते समय वरिष्ठ सदस्यों का पैर छूकर आशीर्वाद ले तो आपके सभी कार्य पूरे होंगे।

सिंह — इस राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। आपको प्रत्येक कार्य में सफलता मिलेगी। सरकारी योजनाओं का भी आपको लाभ मिलेगा। आर्थिक सुख में वृद्धि होगी। बैंकिंग व मैनेजमेंट फील्ड के छात्रों को जॉब में नवीन अफसरों की प्राप्ति होगी। 

कन्या — इस राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। व्यवसाय कर रहे जातक व्यवसाय में रुकी हुई योजनाओं को दोबारा से शुरू करने में कामयाब रहेंगे। यात्रा पर भी जाने का मौका मिलेगा। नए-नए लोगों से संबंध बनेंगे। नौकरी कर रहे जातकों को उच्च अधिकारियों के द्वारा नौकरी में तरक्की के अवसर मिलेंगे।

तुला — इस राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है। व्यवसाय में प्रगति को लेकर प्रसन्नता रहेगी। आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी। क्रोध व आवेश के अतिरेक से बचे। किसी के भी कहे में आकर कोई निवेश ना करें। कल आपके कुछ शत्रुओं आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हुए नजर आएंगे।

वृश्चिक — इस राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। व्यवसाय में सफलता की प्राप्ति होगी। छोटे व्यापारियों को भी अच्छा खासा लाभ प्राप्त होगा। दांपत्य जीवन में विश्वास को कायम रखें। 

धनु — इस राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपके लिए बेहद सुखद रहने वाला है। व्यवसाय में किसी परिवर्तन को लेकर शुभ समाचार की प्राप्ति होगी, जिससे आपका मन का प्रसन्न होगा। शासन और परिवार वालों का सहयोग मिलेगा। 

मकर — इस राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपका मिलाजुला रहने वाला है। व्यवसाय कर रहे जातक व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए नई-नई योजनाओं का इस्तेमाल करेंगे। नौकरी कर रहे जातकों को अपने कार्यक्षेत्र में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। आर्थिक लाभ हो सकता है, रुके हुए धन की प्राप्ति होगी।

कुंभ — इस राशि वाले जातकों की बात करें तो दिन आपका बहुत ही प्रशंसा दायक रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में परिश्रम अधिक रहेगा। रहन-सहन कष्ट में हो सकता है। मित्रों का सहयोग मिलेगा। युवाओं को नौकरी मिलने के संकेत हैं। आप अपने जीवनसाथी को कहीं घुमाने ले जा सकते हैं।

मीन — इस राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपका खुशियों से भरा रहने वाला है। आप अपनी सेहत से काफी खुश नजर आएंगे। शिक्षा में सफलता के संकेत हैं। जो जातक कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए समय अनुकूल है।