दिव्य महाराष्ट्र मंडल

वल्लभनगर केंद्र ने टैगोर नगर चौक में किया मठा वितरण

रायपुर। महाराष्ट्र मंडळ के वल्लभ नगर महिला केंद्र ने प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सोमवार 15 मई को टैगोर नगर चौक में राहगीरों को मठा वितरण किया। इस दौरान सुबह-सुबह काम पर जाने वाले कर्मचारियों, सब्जी बेचने वाले, ठेला चलाने वाले, आटो वालों को मठा वितरित किया गया।

महाराष्ट्र मंडळ की महिला प्रमुख बिशाखा तोपखानेवाले ने बताया कि महाराष्ट्र मंडळ  की वल्लभलनगर महिला केंद्र द्वारा प्रति वर्ष मजदूर दिवस और महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर मठा वितरण किया जाता है। इस बार लगातार बारिश होने की वजह से कार्यक्रम में थोड़ा विलंब हुआ। इस दौरान टैगोर नगर चौक पर मठा वितरण किया गया। जिसमें राहगीरों के साथ सुबह-सुबह काम पर जाने वाले कर्मचारियों, सब्जी, ठेले, आटो वालों को मठा पिलाया गया।

तोपखानेवाले ने बताया कि कार्यक्रम में महाराष्ट्र मंडल के उपाध्यक्ष श्याम सुंदर खंगन और सौ संध्या खंगन के साथ युवा मंडल के अध्यक्ष विनोद राखुंडे भी उपस्थित थेष कार्यक्रम को सफल बनाने में वल्लभ नगर महिला केंद्र की सभी महिलाओं के साथ संत ज्ञानेश्वर स्कूल के संजू का सराहनीय योगदान रहा। उन्होंने आगे बताया कि इस दौरान करीब दो हजार से अधिक राहगीरों को मठा वितरित किया गया। कार्यक्रम में मंडळ के पर्यावरण समिति के प्रभारी अभय भागवतकर और संत ज्ञानेश्वर स्कूल के स्टाफ की भी अहम भूमिका रही।