दिव्य महाराष्ट्र मंडल

शुरु हुआ महाराष्ट्र मंडल का बच्चों के लिए योग शिविर... व्यस्कों ने भी मौके का उठाया फायदा... जारी है पंजीयन

रायपुर। समता कॉलोनी स्थित महाराष्ट्र मंडल द्वारा संचालित दिव्यांग बालिका गृह में बुधवार से बच्चों का योग शिविर प्रारंभ हो गया है। पहले दिन ही काफी संख्या में बच्चों ने योग शिविर में हिस्सा लिया। चौंकाने वाली बात यह थी कि बच्चों के लिए शुरु किए गए इस योग शिविर में व्यस्कों ने भी हिस्सा लिया और इस शिविर का फायदा उठाया। 

महाराष्ट्र मंडल की योग गुरु आस्था काले ने बच्चों के साथ व्यस्कों और बुजुर्गों की मौजूदगी को देखते हुए प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि योग के लिए किसी उम्र का बंधन नहीं होता, बल्कि इसे अच्छी शुरुआत के तौर पर देखा जा सकता है, इससे बच्चों का मनोबल बढ़ेगा और उनकी रूचि भी बढ़ेगी। 
 
 

मंडल की योग शिविर प्रभारी एवं योग प्रशिक्षण समिति की अध्यक्ष आस्था काले ने बताया कि पहले ही दिन शिविर में आए बच्चों को विविध मंत्रोचार के साथ अष्टांग योग में यम नियम, आसन, प्राणायाम, योग मुद्रा और ध्यान का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि पहले से घोषित आठ से 16 साल के बच्चों और किशोरों के इस शिविर में कई अधिक उम्र के युवा एवं मंडल के उपाध्यक्ष श्याम सुंदर खंगन समेत अनेक बुजुर्ग भी शामिल हुए और उन्होंने बच्चों को बताए- सिखाए जाने वाले योग का अभ्यास किया। 
 
 

योग शिविर में पहले दिन बच्चों की जिस संख्या की अपेक्षा थी, उसके मुकाबले मौजूदगी कम नजर आई, इस पर महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष अजय काले ने विश्वास जताया है कि आने वाले दिनों में बच्चों की संख्या योग शिविर में बढ़ेगी। योग शिविर प्रभारी आस्था काले के अनुसार जिन आसनों को बच्चों को सिखाया जा रहा है, प्रशिक्षित किया जा रहा है, उनके लाभ बच्चों को तो मिलेंगे ही। साथ ही शिविर में शामिल हो रहे अधिक आयु वर्ग के युवाओं और बुजुर्गों में भी इन योग का सकारात्मक असर दिखाई देगा। शिविर में शामिल होने के लिए बच्चों का चौबे काॅलोनी स्थित महाराष्ट्र मंडल और योग शिविर प्रभारी आस्था काले के पास पंजीयन जारी है।