दिव्य महाराष्ट्र मंडल

शिव परिवार की प्नस्तुति ने मोहा मन, खूब बजी तालियां

 

रायपुर। चौबे कालोनी स्थित महाराष्ट्र मंडल में 11 फरवरी को महाशिवरात्रि की थीम पर शिव परिवार पर आधारित फैंसी ड्रेस स्पर्धा हुई। कार्यक्रम का आयोजन अम्लीडीह और सिविल लाइन महिला केंद्र द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में मंडल के सभी महिला केंद्रों से प्रतिस्पर्धी ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि डा. अभया जोगलेकर और जयश्री केलकर ने दीप प्रज्जवलन शिव तांडव स्तोत्र के साथ किया।  

अतिथि परिचय के बाद अम्लीडीह केंद्र द्वारा प्रस्तुत माता पार्वती के तप और शिव विवाह के दृश्य ने सभी का मन मोह लिया। शिव विवाह में खूब तालियां बजी। तत्पश्चात अम्लीडीह केंद्र की अलका बापट ने नमो नमो हे शंकरा और अश्वनी अग्निहोत्री ने हर-हर शंभू की शानदार प्रस्तुति दी। इसके बाद फैंसी ड्रेस स्पर्धा हुई। जिसमें सबसे पहले रोहणीपुरम केंद्र की अनिता लांगे ने अपनी प्रस्तुति दी। उसके बाद चौबे कालोनी मंडल की गौरी सिरसागर की प्रस्तुति ने मन मोह लिय।

उसके बाद क्रमशः नंबर चार पर वल्लभ नगर केंद्र की प्रीति केकसर ने गणेश जी, नंबर पांच पर टाटीबंद केंद्र की सारिका पोराटे ने शंकर जी, छठवें नंबर पर डगनिया केंद्र की शुभांगी रूद्राव्जर ने भगवान शिव की बेटी अशोक सुंदरी की प्रस्तुति दी। सातवें नंबर पर बूढ़ापारा महिला केंद्र की रूपाली लोखंडे ने अर्धनारेश्वर और आठवें नंबर पर सरोना की शुभांगी पाचव्वरे ने माता पार्वती की वेशभुषा में दर्शकदीर्घा का मन मोह लिया। इस अवसर पर महिला प्रमुख विशाखा तोपखानेवाले ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी के प्रयासों को सराहा। और आगामी कार्यक्रम के लिए इसी तरह एकजुट रहने की बात कहीं।

अम्लीडीह महिला केंद्र की संयोजिका मंगला मिश्रेकर और सिविल लाइन की संयोजिका शोभा जोशी ने बताया कि महाशिवरात्रि के पूर्व मंडल द्वारा यह आयोजन किया गया। प्रभारी द्वय ने बताया कि स्पर्धा में शिव परिवार के सदस्य अर्थात भगवान शंकरमां पार्वतीगणेश जीकार्तिकेयनंदीमोरमूषक जैसे अवतार देखने को मिले। प्रतियोगिता में प्रथम डंगनिया केद्र की शुभांगी रूद्वाब्जर, द्वितीय चौबे कालोनी की गौरी सिरसागर और तृतीय स्थान पर बूढ़ापारा की रूपाली लोखंडे रहीं। कार्यक्रम की जज संत ज्ञानेश्वर स्कूल की शिक्षिका तृप्ति अग्रिहोत्री, शिखा थी। कार्यक्रम का संचालन तृप्ति कर्मकार ने किया।

इस अवसर पर सुखदा लाखे, मैथली ठोके, स्मिता कायन्दे, सरिता लुलु, मंगला मेश्रेकर, रजनी चरवे, अर्चना धर्माधिकारी, अलका बापट, अश्वनी अग्रिहोत्री, ज्योति बनकर सहित सभी महिला 15 महिला केंद्र के 200 से अधिक महिलाएं उपस्थित थीं।