महाराष्ट्र मंडळ में चल रही योग दिवस की तैयारी, प्रतिदिन आनलाइन चल रहा अभ्यास
रायपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को महाराष्ट्र मंडळ में सामूहिक योग का आयोजन किया जा रहा है। नौवारी साड़ी और धोती कुर्ता पहनकर योग कर आयोजन को ऐतिहासिक बनाया जाएगा। आयोजन को लेकर प्रतिदिन आनलाइन योग क्लास चल रही है।
महाराष्ट्र मंडल की योग समिति प्रभारी आस्था अभय काले ने बताया कि योग दिवस पर महाराष्ट्र मंडळ द्वारा चौबे कालोनी में आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में गैर मराठी भाषी महिलाएं भी नौवारी साड़ी पहनकर व पुरुष धोती- कुर्ता पहनकर 21 जून को सुबह 7:00 बजे से पहले चौबे कॉलोनी स्थित महाराष्ट्र मंडल में पहुंच सकते हैं।
उन्होंने आगे बताया कि मंडळ की योग समिति के सदस्यों ने नौवारी साड़ी व धोती- कुर्ता पहनकर रिहर्सल शुरू कर दिया है। आयोजन को लेकर वृहद स्तर पर तैयारी की जा रही है।