महाराष्ट्र मंडळ में निःशुल्क स्वास्थ्य एवं परामर्श शिविर 25 को, स्वास्थ्य जांच के साथ मिलेगा परामर्श
रायपुर। एसएमसी सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल रायपुर और महाराष्ट्र मंडळ के संयुक्त तत्वावधान में 25 जून को निःशुल्क स्वास्थ्य एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर चौबे कालोनी स्थित महाराष्ट्र मंडळ भवन में आयोजित किया जाएगा।
महाराष्ट्र मंडळ के स्वास्थ्य एवं सेवा प्रभारी अरविंद जोशी ने बताया कि विधानसभा रोड, अशोका रतन के पास स्थित एसएमसी सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल और महाराष्ट्र मंडळ के सौजन्य से महाराष्ट्र मंडळ भवन में 25 जून रविवार को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक निःशुल्क स्वास्थ्य एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। डा. सतीश सूर्यवंशी एमडीडीएम कार्डियोलाजी, डा. प्रज्ञा सूर्यवंशी आईवीएफ विशेषज्ञ, डा. सौरभ खरे ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन, डा घनश्याम ससापारधी न्यूरोसर्जन और डा. वैभव लेपरोस्कोपी एवं लेजर सर्जन और उनकी टीम से परामर्श मिलेगा।
अरविंद जोशी ने आगे बताया कि शिविर में स्वास्थ्य परामर्श के साथ बीपी, शूगर, ईसीजी, लिपिड प्रोफाइल और एचबीए1सी की निःशुल्क जांच की जाएगी। इसके साथ ह्दय रोग, निसंतानता पर परामर्श, पेट रोग, लीवर, मस्तिष्क रोग, लकवा, किडनी रोग, डायलिसिस, अस्थि रोग, जोड़ प्रत्यारोपण, हर्निया, पाइल्स, पित्त थैली की पथरी और सर्जिकल समस्याओं पर परामर्श दिया जाएगा।