दिव्य महाराष्ट्र मंडल

महाराष्ट्र मंडल की पर्यावरण समिति ने... आषाढ़ी एकादशी पर... श्री विट्ठल रुख्माई मंदिर में की विशेष आरती

रायपुर। जगत पालनहार श्रीहरि विष्णु आज यानी गुरुवार से आगामी 5 महीनों के लिए योगनिद्रा पर चले गए हैं। इस देवशयनी एकादशी के खास मौके पर महाराष्ट्र मंडल की पर्यावरण समिति ने राजधानी के फुलचौक स्थित श्री विट्ठल रुख्माई मंदिर में विशेष पूजन आरती का आयोजन किया। 

महाराष्ट्र मंडल के सचिव व आचार्य चेतन दंडवते ने बताया कि देवशयनी एकादशी को ही आषाढ़ी एकादशी के तौर पर मनाए जाने की परंपरा है। आज से सभी तरह के मांगलिक कार्यों पर प्रतिबंध लग जाता है, तो इसके साथ ही चार्तुमास प्रारंभ हो जाता है। इस दिन व्रत करने का विशेष महत्व शास्त्रों में बताया गया है। आचार्य दंडवते ने कहा कि आज से संयम का समय शुरु हो जाता है, जो देवशयनी एकादशी तक चलता रहता है। 
 
 

दंडवते ने कहा कि इस आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर महाराष्ट्र मंडल की पर्यावरण समिति ने श्री विट्ठल रुख्माई मंदिर में विशेष पूजन आरती का आयोजन किया था। इस मौके पर भगवान विट्ठल की तुलसी की माला से श्रृंगार किया गया और आरती की गई। जिसमें सृष्टि दंडवते, अर्चना पराडकर, मॄदुल कुलकर्णी, अनघा करकशे,प्रीति शेष, प्रीति राऊत, अनुराधा चौधरी, अर्चना मुकादम, उपप्रमुख वैभव बर्वे, प्रमुख अभय भागवतकर उपस्थित थे।