दिव्य महाराष्ट्र मंडल

महाराष्ट्र मंडल कराने जा रहा है अंताक्षरी प्रतियोगिता... मनोरंजन के साथ होगा रोचक मुकाबला... अभी कराएं पंजीयन

रायपुर। राजधानी रायपुर में सावन के पवित्र महीने में महाराष्ट्र मंडल ने मनोरंजक के साथ ही रोचक प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया है, जिसके मुताबिक 22 जुलाई को महाराष्ट्र मंडल में आंतरिक अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 

मंडल द्वारा आयोजित इस अंताक्षरी प्रतियोगिता में सभी 15 महिला केंद्रों की सदस्याओं के अलावा मंडल के समिती के सदस्य एवं मंडळ के सदस्य इस स्पर्धा मे भाग ले सकेंगे। वहीं इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 1600 रुपए प्रवेश शुल्क तय किया गया है और पंजीयन की अंतिम तारीख 10 जुलाई तय की गई है। 

इस प्रतियोगिता को लेकर महाराष्ट्र मंडल खेलकूद व पर्यावरण प्रभारी गीता श्याम दलाल व प्रमुख,खेलकूद समिति ओ.पी.कटारिया ने बताया कि प्रत्येक टीम में 4 सदस्यों का होना अनिवार्य है। यानी प्रवेश शुल्क 1600 रुपए का भार किसी एक पर नहीं आएगा, बल्कि प्रत्येक सदस्य 400 रुपए अदा करना होगा। 

इस प्रतियोगिता को लेकर और अधिक जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का आनंद लेने  के लिये समिती एवं सदस्य दर्शक दीर्घा मे बैठने के लिये अपने परिवार, मित्र को आमंत्रित कर सकते हैं। दर्शक दीर्घा मे बैठे सदस्यों को भी इस खेल में शामिल होने का मौका open प्रश्न के माध्यम से मिलेगा, जिसके लिए सही जवाब देने पर उन्हें तुरंत पुरस्कार दिया जावेगा। आगे बताया कि अंताक्षरी स्पर्धा टी.वी. चैनल्स में होने वाली प्रतियोगिता की तर्ज पर ही कराया जाएगा, जिसमें बजर राउंड सहित दूसरे तरीके भी होंगे।