दिव्य महाराष्ट्र मंडल

मराठी निबंध लेखन प्रतियोगिता... इन विषयों पर दिखाना होगा लेखन का जौहर... हैं तैयार, तो उठाइए कलम और हो जाइए शुरू

इंदौर। एमपी मराठी अकादमी, इंदौर ने मराठी लेखन की आदत विकसित करने के उद्देश्य से निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया है। इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए कुछ शर्तें भी शामिल की गई हैं। साथ ही प्रथम तीन पुरस्कारों के अलावा प्रतियोगिता में शामिल होने वालों के लिए सांत्वना पुरस्कार का भी प्रावधान रखा गया है। 
निबंध लेखन प्रतियोगिता के संबंध में और अधिक जानकारी के लिए साहित्य प्रभारी कुमुद लाड से (मोबाइल नंबर 9009536654 पर) संपर्क किया जा सकता है।
इस निबंध प्रतियोगिता को लेकर उन्होंने बताया कि आयु सीमा के हिसाब से तीन समूह बनाए गए हैं। प्रथम समूह जिसकी आयु सीमा 10 से 18 वर्ष है, उनके लिए निबंध का विषय मेरा शहर, मेरा अभिमान रखा गया है। वहीं द्वितीय समूह में 19 से 30 वर्ष के लोग शामिल हो सकते हैं, जिनके लिए निबंध का विषय आधुनिक शिक्षा की कैरियर के लिए प्रासंगिकता होगा। तीसरे समूह में 31 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागी शामिल हो पाएंगे, जिनके लिए निबंध का विषय चुप होते घर होगा। 
कुमुद लाड ने बताया कि किसी भी उम्र समूह के लिए निबंध में भाग लेने वालों को 500 से 1000 शब्दों में निबंध लिखना है। जिसमें प्रथम पुरस्कार 1000, द्वितीय पुरस्कार 750, तृतीय पुरस्कार 500 और प्रोत्साहन राशि 250 रुपए प्रदान की जाएगी। 
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी को घर पर ही कागज के एक तरफ सुंदर सुपाठ्य अक्षरों में निबंध लिखकर 10 जुलाई तक महाराष्ट्र मंडल के रायपुर कार्यालय में जमा करना होगा। यहां से प्रतिभागियों का निबंध इंदौर भेजा जाएगा।