महाराष्ट्र मंडल की पर्यावरण समिति ने... रोटरी क्लब के साथ मिलकर रोपे... फलदार और छायादार वृक्षों के पौधे
2023-07-06 05:49 PM
390
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल की पर्यावरण समिति ने गुरुवार को पौधरोपण अभियान के तहत सबरी कन्या आश्रम रोहिणीपुरम, रायपुर में फलदार और छायादार वृक्षों का पौधा रोपित किया। जिसमें रोटरी क्लब ऑफ नार्थ और रोटरी क्लब ऑफ मिलेनियम का भी सहयोग प्राप्त हुआ।
महाराष्ट्र मंडल पर्यावरण समिति प्रमुख अभय भागवतकर ने बताया कि उनकी समिति हर साल बारिश के मौसम इस तरह का अभियान चलाकर मानव जीवन के लिए आवश्यक वृक्षों के पौधों का रोपण अलग—अलग जगहों पर करती है, वहीं पूर्व में लगाए गए पौधों का संधारण भी करती है।
भागवतकर ने बताया कि आज सबरी कन्या आश्रम रोहिणीपुरम में आम, जाम, आवंला, कचनार, करंज और नीम सहित 20 अलग—अलग वृक्षों के पौधों का रोपण किया गया, जिसमें रोटरी क्लब ऑफ नार्थ और रोटरी क्लब ऑफ मिलेनियम का भी सहयोग प्राप्त हुआ है।

आगे बताया कि बीते वर्ष इसी जगह पर जिन पौधों का रोपण किया गया था, अब उनमें ग्रोथ नजर आने लगा है। अब इन नए पौधों के साथ ही पूर्व में रोपित पौधों का भी देखभाल होता रहेगा और यह नियमित प्रक्रिया का हिस्सा है। बताया कि दो दिनों के बाद इन पौधों के लिए ट्री गार्ड की व्यवस्था भी हो जाएगी, जिससे रोपित सभी पौधे सुरक्षित रहेंगे।
भागवतकर ने बताया कि इस अभियान में रोटरी क्लब ऑफ नार्थ से श्याम खंगण, प्रीति फाटक, भागीरथ कालेले और रोटरी क्लब ऑफ मिलेनियम से अरविंद जोशी के अलावा महाराष्ट्र मण्डल पर्यावरण समिति से अर्चना पराडकर, मृदुल कुलकर्णी व उपप्रमुख वैभव बर्वे उपस्थित थे।