दिव्य महाराष्ट्र मंडल

नशाखोरी के खिलाफ मंडळ करेगा नुक्कड़ नाटक, महिलाएं कर रही अभ्यास

रायपुर। सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक संस्था महाराष्ट्र मंडळ रायपुर की ओर से नशा मुक्त भारत और नशा मुक्त रायपुर थीम पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा। नुक्कड़ का आयोजन मंडळ के चौबे कालोनी महिला केंद्र की टीम द्वारा किया जाएगा। नुक्कड़ नाटक समिति महज 10 से 15 मिनट के अपने प्ले में समाज में फैली नशाखोरी के खिलाफ लोगों को जागरूक करेगी।

मंडळ के सांस्कृतिक समिति की गौरी क्षीरसागर ने बताया कि मंडल के चौबे कालोनी महिला केंद्र द्वारा नशाखोरी के खिलाफ नुक्कड़ नाटक किया जाएगा। इसके लिए अभी अभ्यास चल रहा है। जल्द ही इसके प्ले की तारीख तय कर दी जाएगी। नुक्कड़ नाटक में चौबे कालोनी महिला केंद्र की महिलाएं जुटी हुई है। जिसमें गौरी क्षीरसागर ने बताया कि नुक्कड़ नाटक को अपर्णा कालेळे डायरेक्ट कर रही है। वहीं अनुपमा बोधनकर, अक्षता पंडित, स्वाती डबली, अवंती अग्निहोत्री, संध्या पेंडे और प्रीति शेष अभिनय करेंगी।