महाराष्ट्र मंडळ में तंबोला. डायमंड रिंग विनर बनने के लिए महिलाओं में बढ़ी उत्सुकता
2023-07-08 02:44 PM
653
रायपुर। महाराष्ट्र मंडळ के तात्यापारा और बूढ़ापारा केंद्र की ओर से 16 जुलाई को दोपहर 3.30 बजे से तंबोला का भव्य आयोजन किया गया है। इसे लेकर मंडळ के सभी 15 महिला केंद्रों में उत्सुकता का माहौल है। और लगातार कार्यालय से टेलीफोनिक पूछताछ जारी है। इस कार्यक्रम के प्रायोजक सदर बाजार स्थित अनोपचंद, त्रिलोकचंद ज्वेलर्स (एटी) है।

एटी के मार्केटिंग और प्रमोशन हेड राहुल जनबंधु ने बताया कि एटी के शो रूम में भी इस प्रतियोगिता को लेकर महिलाओं की पूछताछ बढ़ गई है। तंबोला के विजेता प्रतिभागियों को डायमंड रिंग पुरस्कार स्वरूप दिया जाएगा। इसके अलावा सोने (5 ग्राम) और चांदी के सिक्के दिए जाएंगे। साथ ही प्रत्येक प्रतिभागी के लिए गिफ्ट वाउचर का उपहार भी होगा।
मंडळ की महिला प्रमुख विशाखा तोपखाने वाले ने बताया कि तंबोला में 21 वर्ष से अधिक आयु की महिलाएं शामिल हो सकती है। सभी 15 केंद्रों की महिला सदस्यों को अनिवार्य रूप से शामिल होने का आग्रह किया गया है। इसके अलावा रायपुर के अन्य समाजों की महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल होंगी।
तात्यापारा केंद्र की संयोजिका आराध्या शेष व बूढ़ापारा केंद्र की संयोजिका अपर्णा मोघे ने बताया कि यह कार्यक्रम मुख्य रूप से दिव्यांग बालिका विकास गृह के सहायतार्थ है। इसलिए इसमें भाग लेने के लिए 100 रुपये का कूपन लेने अनिवार्य होगा। कार्यक्रम में तंबोला के साथ कई रोचक सवाल-जवाब का दौर चलेगा और जानकारियों भी जाएगी। इसके अलावा चाय नाश्ते की विशेष व्यवस्था की जाएगी।