दिव्य महाराष्ट्र मंडल

महाराष्ट्र मंडल आकर आप भी बन सकते हैं एंकर... ट्रेनिंग देंगे एक खास शख्सियत... इस तारीख के बाद नहीं मिलेगा मौका

रायपुर। एंकर... यह शब्द नया नहीं है, लेकिन चमत्कारिक है। एंकरिंग एक ऐसी कला है, जो मौजूद भीड़ को बांधकर रखने की क्षमता रखता है, जिसके दम से कार्यक्रम सफल हो जाता है। पर हर कोई इस कला में निपुण हो जाए, ऐसा भी संभव नहीं है। इस भीड़ में विरले ही होते हैं, जिनमें यह कला या तो ईश्वरीय देन होती है, या फिर कोई ऐसा गुरु मिल जाए, जो मन के डर को बाहर निकालकर, आप में बोलने की क्षमता विकसित कर दे।
 

 
यह संभव हो सकता है महाराष्ट्र मंडल में 16 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच होने वाली स्पेशल क्लास में। जी हां, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, मुख्यमंत्री सहित विशिष्टजनों के कार्यक्रमों का संचालन कर चुके खास शख्सियत दीपक हटवार इस दिन महाराष्ट्र मंडल में एक एंकर के लिए क्या जरुरी है, कैसे बेहतर एंकरिंग की जा सकती है, उसकी संपूर्ण जानकारी अपनी स्पीच के माध्यम से देंगे। 

इस संबंध में महाराष्ट्र मंडल के कार्यकारिणी सदस्य परितोष डोंनगावकर ने बताया कि एंकरिंग की दुनिया में महारथ हासिल कर चुके दीपक हटवार खुद एक बेहतर एंकर हैं, तो एंकर बनाने की कला में भी उनका कोई सानी नहीं है। उन्होंने बताया कि इस क्लास में शामिल होने की अंतिम तारीख 15 जुलाई है। जो कोई भी दीपक हटवार की क्लास में शामिल होना चाहता है, केवल 500 रुपए का भुगतान कर ज्वाइन कर सकता है। उन्होंने अधिक जानकारी के लिए अपना मोबाइल नंबर 9926000300 भी जारी किया है।