Share Market में छाई हरियाली: सेंसेक्स 550 अंक उछला, निफ्टी में भी बढ़त, जानें इंडेक्स की उछाल में किसका हाथ…
Share Market Update: देश का शेयर बाजार बुधवार को एक बार फिर सुर्खियों में है. हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन 25 जून को सेंसेक्स 550 अंक की छलांग लगाकर 82,600 के पार पहुंच गया, जो हाल के महीनों में सबसे मजबूत इंट्राडे तेजी मानी जा रही है. निफ्टी भी 150 अंकों की बढ़त के साथ 25,200 पर कारोबार कर रहा है.
इस उछाल की खास बात यह है कि बाजार में लगभग हर सेक्टर हरे निशान में नजर आ रहा है. IT, ऑटो, रियल्टी, फाइनेंस, FMCG से लेकर बैंकिंग तक—हर इंडेक्स चढ़ाव पर है. NSE के 50 में से 46 शेयरों में तेजी ने इस रैली को और मजबूत बनाया है.
इस उछाल की खास बात यह है कि बाजार में लगभग हर सेक्टर हरे निशान में नजर आ रहा है. IT, ऑटो, रियल्टी, फाइनेंस, FMCG से लेकर बैंकिंग तक—हर इंडेक्स चढ़ाव पर है. NSE के 50 में से 46 शेयरों में तेजी ने इस रैली को और मजबूत बनाया है.
एशियाई बाजारों में भी तेजी का माहौल है. हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.87% की तेजी के साथ 24,388 पर पहुंच गया है. चीन का शंघाई कंपोजिट 3,427 पर 0.20% ऊपर है. जापान का निक्केई हल्की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है, लेकिन कोरिया का कोस्पी इंडेक्स सकारात्मक बना हुआ है.
वहीं अमेरिका में भी बीते मंगलवार को तीनों प्रमुख इंडेक्स ने दमदार प्रदर्शन किया. डाउ जोन्स 1.19%, नैस्डेक 1.43% और S&P 500 1.11% चढ़कर बंद हुए. इसका सीधा असर भारतीय बाजार की ओपनिंग पर पड़ा.
24 जून को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने ₹5,266.01 करोड़ की बिकवाली की, जो चौकाने वाला डेटा है, जबकि घरेलू निवेशकों (DIIs) ने ₹5,209.60 करोड़ की खरीदारी कर बाजार को गिरने से बचा लिया.
जून महीने में अब तक FIIs की कुल बिकवाली ₹3,243.18 करोड़ रही है, लेकिन DIIs ने लगभग ₹67,587.67 करोड़ की नेट खरीदारी करके बाजार की रीढ़ साबित की है. मई में भी यही ट्रेंड दिखा, जब FIIs ने ₹11,773.25 करोड़ और DIIs ने ₹67,642.34 करोड़ की खरीदारी की थी.