शिक्षा-कैरियर-लाइफ स्टाइल

व्यापमं की परीक्षाओं में इन रंगों का कपड़ा पहनकर जाना बैन,

रायपुर। व्यापमं ने परीक्षा में होने वाले नकल को रोकने के लिए नये दिशा निर्देश जारी किए है। व्यापमं ने कपड़ों को लेकर जरुरी दिशा निर्देश जारी कर दिया है। 9 नवंबर को ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला व पुरुष के 200 पदों के लिए परीक्षा होने वाली है। व्यापमं ने किस रंग के कपड़े पहनकर आना है इसे लेकर गाइड लाइन जरी की है।

व्यापमं ने कहा कि ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को हल्के रंग के कपड़े पहनकर आना होगा। काला, हरा, नीला और मैरुन रंग के कपड़ों को पहनकर परीक्षा हाल आने पर प्रतिबंध लगा दिया है। जरुरी दिशा निर्देश के बाद भी अगर कोई अभ्यर्थी दूसरे कलर का कपड़ पहनकर आता है तो उसे परीक्षा हाल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

इस तरह के नियम बनाने के पीछे जुलाई में आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में नकल प्रकरण को माना जा रहा है। दरअसल व्यापमं ने 13 जुलाई 2025 को पीडब्ल्यूडी सब इंजीनियर की भर्ती परीक्षा आयोजित की थी। बिलासपुर के एक परीक्षा केंद्र में नकल का मामला सामने आया था। इसके बाद व्यापमं ने परीक्षाओं को लेकर नया नियम बनाया। दूसरे दिन व्यापमं ने 14 जुलाई को निर्देश जारी कर दिया था। इसके अनुसार अभ्यर्थियों को हल्के रंग का हाफ शर्ट पहनकर ही परीक्षा हाल पहुंचना होगा। हाफ शर्ट के साथ ही चप्पल पहनना होगा। जूता पहनकर आने पर बैन कर दिया गया है। कान में किसी भी तरह की ज्वलेरी भी नहीं पहननी है।