शिक्षा-कैरियर-लाइफ स्टाइल

जानें कौन से BSNL प्लान्स की वैलिडिटी हुई कम, देखें पूरी लिस्ट

 

डेस्क। सरकारी दूरसंचार कंपनी BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) ने अपने कुछ सस्ते प्रीपेड प्लान्स की वैलिडिटी में चुपचाप बदलाव कर दिया है। कंपनी ने बिना आधिकारिक घोषणा किए 7 लोकप्रिय रिचार्ज प्लान्स की वैलिडिटी घटा दी, जिससे यूजर्स के बीच नाराजगी देखी जा रही है।

कंपनी ने जिन 7 सस्ते प्लान्स की वैलिडिटी घटाई है, उनमें ₹99 प्लान, ₹118 प्लान, ₹147 प्लान, ₹187 प्लान, ₹199 प्लान, ₹239 प्लान, ₹319 प्लान शामिल हैं। पहले इन प्लान्स की वैलिडिटी 24 से 30 दिनों तक होती थी, लेकिन अब इसे घटाकर 18 से 26 दिन कर दिया गया है।

BSNL ने केवल वैलिडिटी में कटौती की है। बाकी प्लान्स में मिलने वाले अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और SMS बेनिफिट्स वैसे ही रहेंगे। इसका मतलब है कि अब यूजर्स को कम दिनों के लिए वही कीमत चुकानी होगी।

यूजर्स सोशल मीडिया पर BSNL के इस कदम की आलोचना कर रहे हैं। उनका कहना है कि कंपनी पहले से ही प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर्स से पीछे चल रही है, और अब इस तरह के बदलाव ग्राहक आधार को और घटा सकते हैं।