JOB ALART: आप का भी हैं सपना SBI में नौकरी तो यह मौका आपके लिए
डेस्क। अगर आप का भी सपना भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी करने का है, तो यह आपके लिए एक सुनहरा अवसर है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के 33 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 11 जुलाई 2025 से प्रारंभ हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार। SBI की वेबसाइट sbi.co.in या https://sbi.co.in/web/careers/Current-openings में जाकर अपना आवेदन कर सकते है। एसबीआई में अपना कैरियर बनाने के लिए यह शानदार मौका है।
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार SBI ने कुल 33 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसमें से महाप्रबंधक का 1 पद, सहायक उपाध्यक्ष के 14 पद, डिप्टी मैनेजर के 18 पद शामिल है। यह सभी पद SBI में वरिष्ठ पद हैं।
उम्मीदवार के पास कंप्यूटर विज्ञान में। BE/B.Tech या M.Tech/MSC डिग्री होनी चाहिए। साथ ही सूचना प्रौद्योगिकी या सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में संबंधित डिग्री भी मान्य है। BFSI/IT/IS ऑडिट/साइबर सुरक्षा ऑडिट पर। न्यूनतम 15 वर्ष का अनुभव आवश्यक है। इसमें से 10 वर्ष का अनुभव। नेतृत्व की भूमिका में होना चाहिए। CISA और ISO 27001:2022 LA प्रमाणपत्र। साक्षात्कार की तारीख तक वैध होने चाहिए।
State Bank Of india में इन पदों के लिए आयु सीमा 30 जून 2025 की स्थिति में कम से कम 45 साल और अधिकतम 55 साल होनी चाहिए। जनरल मैनेजर के लिए 1 करोड़ रुपये तक का पैकेज है। वहीं असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट के लिए अधिकतम 44 लाख रुपये, डिप्टी मैनेजर (आईएस ऑडिट) को MMGS-II स्केल के अनुसार सैलरी मिलेगी। पोस्टिंग मुंबई, हैदराबाद या मोबाइल ड्यूटी पर होगी।
आवेदन की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2025 है। सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए। आवेदन शुल्क 750 रुपये है। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए। कोई शुल्क नहीं है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन गेटवे से होगा।
चयन प्रक्रिया में शॉर्टलिस्टिंग और साक्षात्कार दोनों शामिल हैं। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। साक्षात्कार 100 अंकों का होगा, साक्षात्कार में अर्हक अंक बैंक तय करेगा। चयन मेरिट सूची केवल साक्षात्कार में प्राप्त अंकों पर अवरोही क्रम में तैयार की जाएगी।