शिक्षा-कैरियर-लाइफ स्टाइल

रायपुर में 8वीं से स्नातक तक के लिए नौकरी का सुनहरा मौका

रायपुर। राजधानी रायपुर में 8वीं से स्नातक तक की योग्यता रखने वाले युवक-युवतियों के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायपुर प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवकों के लिए प्लेसमैंट कैंप का आयोजन किया है। यह प्लेसमेंट कैंप 6 फरवरी को जिला रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर रायपुर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से यथार्थ प्लेसमेंट सर्विस एवं बाम्बे इंटेलिजेंस सिक्यूरिटी लिमिटेड, रायपुर द्वारा सिक्यूरिटी गार्ड, सुपरवाईजर, नर्सिंग स्टाफ, मार्केटिंग स्टाफ, टेलीकॉलर, कुक, वाहन चालक, हेल्पर, कॉर्डिनेटर आदि के 495 पदों पर 8वीं से स्नातक, एमबीए, बीएससी नर्सिंग, बी.टेक उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती 8 हजार रूपये से 30 हजार रूपये प्रतिमाह की दर (अनुभव के आधार) की जाएगी।

प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर उपस्थित हो सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते है।