शिक्षा-कैरियर-लाइफ स्टाइल

Board Exam 2023: अंग्रेजी में चाहिए अच्छे नंबर तो इन बातों का रखना होगा ध्यान

रायपुर। परीक्षा के समय प्रायः देखा जाता है कि छात्र अंग्रेजी भाषा के प्रति डरे रहते हैंॎ उनके मन में अनेक सवाल आते हैं, कैसे करें पढ़ाई, हो पाएगा या नहीं आदि। संत ज्ञानेश्वर विद्यालय की शिक्षिका सुनिधि रोकडे बता रही है कि अंग्रेजी के पेपर देने के लिए आखिर किन बातों का विशेष ध्यान देना होता है, ताकि अच्छे अंक मिल सके। 
 
रोकडे बतातीं है कि परीक्षा के समय तनाव मुक्त रहे,  नकारात्मक बिल्कुल ना सोचे जैसे नहीं हो पाएगा, बहुत कठिन है इस तरह से सोचना छोड़ दे। मन और मस्तिष्क को दोनों को सकारात्मक और शांत रखें। जब तक हम विषय में रुचि नहीं बनाएंगे वह विषय कठिन ही लगेगा इसलिए विषय में रुचि बनाएं। दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों को दें। प्राधान्य जैसे निबंध, पत्र लेखन, अनुच्छेद लेखन इत्यादि की तैयारी बार-बार पढ़कर लिखने की कोशिश करें। paragraph में डिवाइड करके याद करें 
 
वे बतातीं है कि कठिन शब्दों को रेखांकित  करके रखें और बार-बार पढ़कर लिखने की प्रैक्टिस करें। ग्रामर के सभी नियमों को  याद करके रखें। छोटी-छोटी गलतियों को अवॉइड करें। शब्दकोश की पूरी जानकारी रखें एवं स्पष्ट राइटिंग में लिखें। इसके अलावा छोटी-छोटी गलतियों को टाल दें। टाइमिंग का विशेष ध्यान रखें। उनका कहना है कि उपरोक्त बातों को ध्यान में रख अंग्रेजी में अच्छे नंबर लाए जा सकते है।