ऋतिक पर 1000 करोड़ का दांव... जल्द रिलीज होगी 'फाइटर'... उसके बाद आएगा 'वार—2'
2023-06-03 05:46 PM
162
ऋतिक रोशन बॉलीवुड के कमाऊ एक्टर के तौर पर जाने जाते हैं। उनकी हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करती हैं, लेकिन उनकी पिछली फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) फ्लॉप हो गई। हालांकि, इससे एक्टर के स्टारडम पर कोई असर नहीं पड़ा। अब ऋतिक रोशन की तीन बिग बजट फिल्में एक के बाद एक सिनेमाघरों में दस्तक देंगी। आपको जानकर हैरानी होगी कि इन मूवीज़ पर मेकर्स ने कई करोड़ रुपये दांव पर लगाए हैं।
ऋतिक पर 1000 करोड़ का दांव
'विक्रम वेधा' के बाद अब ऋतिक रोशन की बैक-टू-बैक तीन बड़ी फिल्में रिलीज होंगी, जिसमें 'फाइटर', 'वॉर 2' और 'कृष 4' शामिल हैं। इन फिल्मों पर मेकर्स ने 1000 करोड़ रुपये लगाए हैं। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया कि ऋतिक रोशन का एक सक्सेस ट्रैक रिकॉर्ड रहा है और यही चीज प्रोड्यूसर्स को उनकी फिल्मों पर पैसा लगाने का भरोसा देती है। फिल्म इंडस्ट्री में कई लोगों के लिए 1000 करोड़ रुपये एक बड़ा इनवेस्टमेंट हो सकता है, लेकिन मेकर्स को विश्वास है कि ऋतिक इसकी वसूली कर सकते हैं जैसा कि वह बॉक्स ऑफिस पर पहले भी कर चुके हैं।
'फाइटर' की शूटिंग में जुटे ऋतिक रोशन
सोर्स ने बताया कि इन दिनों ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर के साथ फिल्म फाइटर की शूटिंग में बिजी हैं। जून के आखिर तक इस फिल्म की शूटिंग कम्प्लीट हो जाएगी। इसके बाद ऋतिक रोशन पैचवर्क सीन्स और एक गाने के लिए शूट करेंगे। इस फिल्म के बाद नवंबर से ऋतिक रोशन 'वॉर 2' की शूटिंग करेंगे, जिसमें जूनियर एनटीआर भी दिखेंगे। जूनियर एनटीआर की वजह से फिल्म के बिजनेस को साउथ के मार्केट में अच्छा फायदा मिल सकता है।
साल 2024 तक ऋतिक रोशन अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'कृष 4' की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म के डायरेक्टर करण मल्होत्रा होंगे लेकिन इसकी अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। सोर्स ने खुलासा किया ऋतिक रोशन की कृष 4 को भारत की सबसे बड़ी फिल्म बनाने का प्लान है।