देश-विदेश

पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन में बड़ा धमाका... 21 लोगों की मौत और 30 घायल

डेस्क। पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन में शनिवार को जोरदार धमाका हुआ है जिसमें 21 लोगों की मौत हो गई है जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल है। क्वेटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को बताया कि इस घटना में 16 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए।

रिपोर्ट के अनुसार विस्फोट रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से ठीक पहले हुआ। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जाफर एक्सप्रेस सुबह 9 बजे पेशावर के लिए रवाना होने वाली थी. स्टेशन पर भीड़ को देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ने का अनुमान है।

बलूच लिबरेशन आर्मी ने इस ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली है. बलूच लिबरेशन आर्मी के प्रवक्ता (BLA) ने कहा, “हम क्वेटा रेलवे स्टेशन पर पाकिस्तानी सेना पर हुए फिदायी हमले की जिम्मेदारी लेते हैं। आज सुबह, क्वेटा रेलवे स्टेशन पर पाकिस्तानी सेना की एक यूनिट पर फिदायीन हमला किया गया, जब वे इन्फैंट्री स्कूल से कोर्स पूरा करने के बाद जाफर एक्सप्रेस से लौट रहे थे। इस हमले को बीएलए की फिदायीन यूनिट मजीद ब्रिगेड ने अंजाम दिया. जल्द ही मीडिया को विस्तृत जानकारी दी जाएगी.

----------