देश-विदेश

BIG NEWS : बीबीसी इंडिया पर ED ने कसा शिकंजा... विदेशी फंडिंग में उल्लंघन का अंदेशा... बीबीसी ने साध रखी है चुप्पी

केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बीबीसी इंडिया पर शिंकजा कस लिया है। बीबीसी इंडिया पर विदेशी फंडिंग उल्लंघन का अंदेशा व्यक्त करते हुए ED ने बताया कि गुरुवार (13 अप्रैल) को उसने विदेशी मुद्रा उल्लंघन के मामले में बीबीसी इंडिया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। बड़ी बात यह है कि देश में यह पहला मौका है कि जब बीबीसी के खिलाफ भारत में इस तरह की कोई कार्रवाई की गई है। 

उल्लेखनीय है कि महज दो महीने पहले यानी इसी साल फरवरी 2023 में आयकर विभाग ने दिल्ली स्थित बीबीसी दफ्तर में छापेमारी की थी और उससे जुड़े दस्तावेजों की जांच भी की थी। आयकर विभाग ने इस मामले पर आधिकारिक बयान देते हुए कहा था वो एफडीआई उल्लंघन के एक मामले में बीबीसी की जांच करेंगे। आयकर विभाग की जांच के परिणाम से पहले उसी मामले को लेकर आज ईडी ने बीबीसी पर विदेशी मुद्रा उल्लंघन कानून ( FEMA Funding Irregularities) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 
 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ईडी ने फेमा के तहत कंपनी के कुछ अधिकारियों को संस्थान से जुड़े दस्तावेज और बयान दर्ज कराने को भी कहा है। हालांकि खबर लिखे जाने तक बीबीसी ने इस मुद्दे पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।  

----------