केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड से मची तबाही... 24 की मौत, 100 से ज्यादा मलबे में दबे
डेस्क। केरल के वायनाड जिले में पहाड़ी क्षेत्र में मंगलवार सुबह भारी बारिश के कारण बड़ा हादसा हुआ। वायनाड के मेप्पडी के पास विभिन्न पहाड़ी इलाकों में मंगलवार की सुबह बारिश के चलते भूस्खलन हुआ। कई घर इसकी चपेट में आ गए, स्कूल और आसपास के घरों और दुकानों में भूस्खलन के चलते पानी और कीचड़ भर गया। हादसे के बाद दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीमों को भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में तैनात किया गया है। साथ ही वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर एमआई-17 और एएलएच रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है। भूस्खलन के चलते 24 लोगों की मौत हुई है। वहीं 100 से ज्यादा लोगों की मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है।
भूस्खलन में 24 लोगों की मौत हो गई है। वही करीब 70 से अधिक लोगों का WIMS मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका है. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा, "हम लोगों को बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. हमें विभिन्न अस्पतालों में 24 शव मिले हैं. करीब 70 लोग घायल हैं. हमने घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित किया है. NDRF और सिविल डिफेंस की टीमें वहां मौजूद हैं...।
वहीँ, वायनाड भूस्खलन के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष खोला और आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दो हेल्पलाइन नंबर 8086010833 और 9656938689 जारी किए है. वैथिरी, कलपट्टा, मेप्पडी और मननथावाडी अस्पताल सहित सभी अस्पताल मरीजों के इलाज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
इस घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुःख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, "वायनाड के कुछ हिस्सों में भूस्खलन से व्यथित. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है और जो घायल हुए हैं उनके लिए प्रार्थना करता हूं. सभी प्रभावित लोगों की सहायता के लिए बचाव अभियान फिलहाल चल रहा है। केरल के सीएम पिनाराई विजयन से बात की और वहां की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। ' साथ ही प्रधानमंत्री ने वायनाड में हए भूस्खलन में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए दिए जाने की घोषणा की है।