रायपुर

विश्व रक्तदाता दिवस पर राम कृष्ण केयर में रक्तदान शिविर का आयोजन

 रायपुर। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर 14 जून को रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, रायपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स इंडिया/सीजी स्टेट चैप्टर एएसआई/ सर्जिकल क्लब रायपुर ने रक्तदान के लिए एक मेगा अभियान की योजना बनाई है।

डा. सिद्धार्थ तामस्कर ने बताया कि एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स इंडिया/सीजी स्टेट चैप्टर एएसआई/ सर्जिकल क्लब रायपुर ने राजधानी के रामकृष्ण केयर हास्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन गया है। इसमें भाग लेकर जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्तदान करने की अपील उन्होंने लोगों से की है। डाक्टर तामस्कर ने कहा कि आज रक्तदान को लेकर थोड़ी जागरूकता आ गई है।