गुढ़ियारी में सेवानिवृत्त विद्युत कर्मचारियों का स्नेह मिलन 22 जून को
2025-06-21 02:24 PM
50
रायपुर। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सेवानिवृत्त कर्मचारियों अधिकारियों का प्रथम स्नेह मिलन रविवार, 22 जून को पूर्वाह्न 11 बजे से प्रशिक्षण संस्थान गुढियारी रायपुर में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के संयोजक अश्वनी तिवारी और पुनारद साहू है। छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी महासंघ के संस्थापकों में से एक जौहरी लाल शर्मा, अरुण गौतम, अखिल भारतीय विद्युत् सेवानिवृत्त कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण देवांगन व राष्ट्रीय मंत्री चंद्रशेखर दुबे, कंस्ट्रक्शन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष मोहन एंटी, ठेका कर्मचारी संगठन प्रभारी एसके मजूमदार, महासंघ के पूर्व अध्यक्ष जगजीत वालिया, भामस के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य एलपी कटकवार विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष बीएस राजपूत तथा अखिल भारतीय विद्युत् मजदूर महासंघ के उप महामंत्री हरीश चौहान, वित्त सचिव मनोज शर्मा भी इस कार्यक्रम में शरीक होंगे। अपने तरह का यह पहला आयोजन होने से सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की सहमति दी है। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की ऊर्जा का उपयोग समाज हित में करने पर भी विचार करते हुए योजना बनाई जाएगी। कार्यक्रम व्यवस्था की जिम्मेदारी डीके यदु नीलांबर सिन्हा राजेश कहार सम्हाल रहे है।