भिलाई स्टील प्लांट में गैस पाइपलाइन में आग, एक मजदूर घायल
रायपर। भिलाई स्टील प्लांट में शुक्रवार दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया। आरएमपी-3 के लाइम किलन-2 यूनिट में वेल्डिंग के दौरान गैस पाइपलाइन में अचानक आग लग गई, लेकिन फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया। इस घटना में एक मजदूर के सिर के बाल जल गए, जिसका इलाज बीएसपी के सेक्टर-9 अस्पताल में चल रहा है।
बता दें कि दोपहर के समय यूनिट में वेल्डिंग का काम चल रहा था, तभी चिंगारी गैस पाइपलाइन के पास पहुंच गई, जिससे आग भड़क उठी। घटनास्थल पर ऊपरी हिस्से में तीन मजदूर और नीचे 12-15 कर्मचारी काम कर रहे थे। आग की लपटों से दहशत फैल गई, लेकिन ऊपरी मजदूरों के पास सेफ्टी बेल्ट होने के बावजूद तत्काल उतरने में दिक्कत हुई। नीचे मौजूद कर्मचारियों ने क्रेन की मदद से उन्हें सुरक्षित नीचे उतारा। फायर ब्रिगेड की तेजी से हस्तक्षेप ने स्थिति को नियंत्रित किया और बड़े नुकसान से बचाया।
घटना की सूचना मिलते ही बीएसपी प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि वेल्डिंग के दौरान हुई लापरवाही आग की वजह बन सकती है। प्रबंधन ने जांच के आदेश दिए हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।