रायपुर

“सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ 2025” अभियान के अंतर्गत स्कूली बच्चों को दिलाई गई स्वच्छता की शपथ

बीरगांव। नगर पालिका निगम बीरगांव द्वारा “सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ 2025” अभियान के अंतर्गत दिनांक 04.07.2025 को आडवाणी आर्लिंकन् शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बीरगांव में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माननीय महापौर श्री नंदलाल देवांगन जी की उपस्थिति में स्कूली बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों को हाथ धोने के सही तरीके बताए गए तथा उन्हें व्यावहारिक रूप से हाथ धोकर स्वच्छता के महत्व को समझाया गया। साथ ही डोर टू डोर कलेक्शन के तहत सूखा एवं गीला कचरा अलग-अलग देने की अपील की गई और बच्चों को यह जानकारी अपने पालकों तक पहुँचाने का आग्रह किया गया।


इस कार्यक्रम में एम.आई.सी. सदस्य संतोष साहू, पार्षद टिकेंद्र सिन्हा, सहायक अभियंता केवल साहू, विद्यालय के प्रधान पाठक, स्वच्छता निरीक्षक राजेश सिंह क्षत्रिय, स्वच्छ भारत मिशन (पीआईयू) के विकास जांगड़े सहित समस्त शिक्षकगण एवं छात्रगण उपस्थित रहे।
महापौर नंदलाल देवांगन ने बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने और समाज में स्वच्छता का संदेश फैलाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल व्यक्तिगत जिम्मेदारी नहीं, बल्कि सामाजिक कर्तव्य भी है। यदि आज के बच्चे स्वच्छता को अपनाते हैं, तो आने वाला भविष्य स्वस्थ एवं स्वच्छ होगा।


कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूली छात्रों में स्वच्छता के प्रति चेतना जागृत करना एवं समुदाय स्तर पर जनजागरूकता फैलाना था, जिसमें विद्यालय परिवार ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।