रायपुर। अगले माह 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाएगा इसके लिए राष्ट्रीय पुरस्कार की भी घोषणा की जाएगी। राज्य में राज्यस्तरीय पुरस्कार का वितरण राज्यपाल राजभवन में पांच सितंबर को करेंगे। शिक्षक दिवस पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। देश की राष्ट्रपति दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में सैनिक शिक्षकों को पुरस्कार देगी।
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में राष्ट्रीय शिक्षक के पुरस्कारों के लिए आवेदन मंगाए गए थे जो कि केंद्र में मानव संसाधन विभाग को भेज दिये गये हैं। इसके लिए निर्धारित मापदंड पूरा करनाहोता है। इस वर्ष किसे पुरस्कार मिलेगा इसका निर्धारण नहीं किया गया है। लेकिन बड़ी संख्या में आवेदन पत्र दिल्ली चले गये हैं। स्कूल शिक्षा संचालनालय से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में पिछले वर्ष 2025 के लिए पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई थी। अब 2026 के लिए पुरस्कारों की घोषणा शिक्षक दिवस के अवसर पर की जाएगी।
शिक्षा संचालनालय के अनुसार इस वर्ष भी सभी जिलों से आवेदन पत्र मंगाए गये है। जिन जिन जिलों के शिक्षकों का चयन किया जाएगा उनकी घोषणा कर दी जाएगी। जिन शिक्षकों का चयन हुआ है उन्हें 50 हजार तथा श्रीफल एवं शॉल दिया जाएगा। पांच सितंबर शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। राज्य के कई सामाजिक एवं शैक्षणिक संगठनों द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा।