75 हजार पौधों का रोपण करने के लिए 12 विद्युतकर्मी पुरस्कृत
2025-08-19 04:33 PM
46
रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज के अध्यक्ष डॉ रोहित यादव के आह्वान पर अमल करते हुए विद्युत कर्मियों द्वारा 50,000 लक्ष्य के विरुद्ध 75,000 पौधे लगाने तथा वितरित करने का कीर्तिमान स्थापित किया गया है। इस अभियान में उत्कृष्ट योगदान के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। कंपनी द्वारा प्रदत्त पौधों का रोपण व वितरण निःशुल्क किया गया।
“50,000 वृक्ष महतारी के नाम” अभियान के तहत पुरस्कार वितरण 4 श्रेणी में किया गया। कंपनी स्तर पर प्रबंध निदेशक डिस्ट्रीब्यूशन भीम सिंह कंवर को लक्ष्य 25,000 के विरुद्ध 40,000 पौधों को रोपित एवं वितरित करने के लिए राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया गया। क्षेत्रीय स्तर पर कार्यपालक निदेशक रायपुर ग्रामीण संदीप वर्मा को 4500 के विरुद्ध 12,500 पौधे रोपित एवं वितरित करने के लिए पुरस्कृत किया गया।
व्यक्तिगत श्रेणी में सहायक प्रबंधक कन्हैया देवांगन, कनिष्ठ अभियंता डिकेश देवांगन, प्रबंधक वित्त स्वाति तिवारी, लाइन परिचारक श्रेणी एक रोमनाथ साहू, तकनीशियन यशवंत कुमार राठौर को पुरस्कृत किया गया। इसी प्रकार सेल्फी प्रतियोगिता में कार्यालय सहायक श्रेणी दो महेश कुमार गौतम, सहायक अभियंता भूषण प्रसाद वर्मा, परिचारक श्रेणी दो विजय कुमार साहू, कार्यपालन अभियंता योगेश्वर कुमार सिन्हा, प्रकाशन अधिकारी दुर्ग माया चंद्राकर को पुरस्कृत किया गया। इस अभियान का संयोजन कार्यालय मुख्य अभियंता मानव संसाधन ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा किया गया था।