रायपुर। अग्रसेन चौक स्थित ज्ञानाश्रय नर्सरी स्कूल में छात्रों ने विभिन्न व्यंजनों का स्टाल लगाकर आनंद मेला का आयोजन किया पूरा परिसर विभिन्न व्यंजनों की खुशबू से महक उठा। कक्षा आठवीं के छात्रों द्वारा विभिन्न व्यंजन बनाकर छात्र, शिक्षक व अभिभावकों को विभिन्न प्रकार के व्यंजन बिक्री किया.
प्राचार्य वैभवी ऋषिकर ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों को मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत की दिशा में उठाया गया यह कदम है। ताकि छात्र आगे चलकर स्वावलंबी बने और अपने पैरों पर खड़े हो। किसी भी विपरीत परिस्थिति में वह स्वयं का स्टाल लगाकर आत्मनिर्भर बन सकता है और अपने परिवार का भरण पोषण कर सकता है. छात्रों ने विधि मराठी, एलिशबा अली, सोनम शर्मा, साक्षी, निधि, गौरी, प्रथl शर्मा, राघव वैष्णव, विहान ध्रुव, अमन साहू, देव साहू प्रियांशु शर्मा, दिशा, लिसा धनगर विभिन्न प्रकार के व्यंजन गुपचुप, ब्रेड सैंडविच, भल, फिंगर चिप्स, नडा रोल, इडली, पास्ता, अप्प, आदि अन्य प्रकार के व्यंजन बनाकर बच्चों व पlलकों को सेल किया।
संचालक विजय ऋषिकर ने बताया कि इस तरह के आयोजन से छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ता है और वे भविष्य में रोजगार के प्रति आत्मनिर्भर बनेंगे। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक ममता यादव, दिशा जैन, माया शुक्ला, शगुफ्ता अंजुम, सोनल झा, प्रगति विश्वकर्मा, अंजू पटेल, अपर्णा गुप्ता शाला स्टाफ एवं पालकगण उपस्थित थे।