रायपुर

करोड़ो रूपये की धोखाधड़ी करने वाला चिटफंड का फरार डायरेक्टर गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी पुलिस ने करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले चिटफंड के एक डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।  ग्रीण्डले फारेस्ट इंडिया लिमिटेड कंपनी एवं ग्रीण्डलेस प्रोजेक्ट एवं डेवलपर्स लिमि. के इस डायरेक्टर ने राजधानी सहित छत्तीसगढ़ कई लोगों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की थी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अलख राम साहू तथा अन्य आवेदकों ने थाना गोलबाजार में रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्रीण्डले फारेस्ट इंडिया लिमिटेड कंपनी एवं ग्रीण्डलेस प्रोजेक्ट एवं डेवलपर्स लिमि. के डायरेक्टर आलोक कुमार भद्रा, संतोष सिकदर, स्वर्ण सिंह एवं अन्य कर्मचारियों ने अपनी चिटफण्ड कम्पनी में निवेश कराया और पैसे लेकर भाग गए। आवेदकों के लगभग 8 करोड़ रूपये कम्पनी में निवेश थे।

पुलिस ने पूर्व में कम्पनी के डायरेक्टर आलोक कुमार भद्रा एवं एजेन्ट कृष्णा प्रसाद चन्द्राकर को गिरफ्तार किया था। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गोलबालार पुलिस की संयुक्त टीम लगातार तकनीकी विशलेषण के माध्यम से आरोपियों को लोकेट करने के सफलता हासिल की।

पुलिस को आरोपी स्वर्ण सिंह की उपस्थिति अमृतसर पंजाब में होने की जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गोलबाजर की विशेष टीम को पंजाब रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा अमृतसर पंजाब पहुंच कर कैम्प कर आरोपी कम्पनी के डायरेक्टर स्वर्ण सिंह को पंजाब अमृतसर के पास मझिठा रोड स्थित मेडिकल एवेन्यू से गिरफ्तार किया गया।