ज्ञानाश्रय स्कूल के बच्चों ने राजपथ के तर्ज पर निकाली सांस्कृतिक वेशभूषा में रैली
रायपुर। अग्रसेन चौक स्थित ज्ञानाश्रय नर्सरी स्कूल में 77वां गणतंत्र दिवस वीर सैनिकों की उपस्थिति में मनाया गया। इस अवसर पर शाला में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। ज्ञानाश्रय स्कूल के बच्चों ने राजपथ के तर्ज पर सांस्कृतिक वेशभूषा में रैली निकाली।
स्कूल के संचालक विजय ऋषिकर ने बताया की 77वां गणतंत्र दिवस वीर जांबाज भारतीय सेना के नायक अशोक साहू एवं सुखदेव पटेल ने तिरंगा फहराया। अशोक साहू ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए छात्रों व नागरिकों से कहां की हम अपने तिरंगे का सम्मान करें देश की रक्षा के लिए हम सदैव तत्पर रहे। उन्होंने छात्रों से कहा कि अनुशासन में रहकर ही आप आगे बढ़ सकते हैं गुरुओं का सम्मान करें. अनुशासित व्यक्ति ही देश का सफल शासक हो सकता है।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ की तर्ज पर बच्चों की सांस्कृतिक झांकी विभिन्न मार्गो नगर निगम कॉलोनी, बजरंग नगर, समता कॉलोनी, अग्रसेन चौक से होते हुए स्कूल प्रांगण पहुंची. छत्तीसगढ़ी मराठी पंजाबी ओड़िआ बंगाली साउथ इंडियन के वेशभूषा में पूरे भारत की संस्कृति को प्रकट कर रहे थे। जगह-जगह इन छात्रों के ऊपर पुष्प वर्षा की गई।
इस अवसर पर रायपुर मेट्रो के अध्यक्ष तरुण बत्रा ने सैनिकों के शौर्य को सम्मान करते हुए एवं विद्यालय परिवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि निश्चित ही हमें इनसे सीख लेनी चाहिए और हम अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें। जिससे हम विकसित भारत का सपना साकार कर सके। हम सब मिलकर एक मजबूत एवं सशक्त राष्ट्र में अपना अमूल्य योगदान दे।
इस अवसर पर शाला की प्राचार्य वैभवी ऋषिकर, संचालक विजय यशवंत ऋषिकर, राष्ट्रीय विकास समिति की महिला प्रमुख प्राजक्ता देशमुख, जेसीआई के पूर्व अध्यक्ष सोनू पंजवानी, उद्योगपति बांके बिहारी अग्रवाल, सपना अग्रवाल शाला के शिक्षक गण एवं छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित थे।