नशे के सौदागर यहां बेच रहे थे प्रतिबंधित नशीली दवाएं, पुलिस ने धर दबोचा
रायपुर। राजधानी पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली सिरप बेचते दो आरोपी को धर दबोचा। आरोपियों के कब्जे से 43 शीशी प्रतिबंधित नशीली सिरप कोडिन जब्त किया गया, जिसकी कीमत 25 हजार बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपी विजेता काम्पलेक्स के पास सिरप बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे थे।
गोलबाजार पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एसपी के निर्देश पर पूरे जिले में प्रतिबंधित नशीली दवा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। एसपी के निर्देश पर गोलबाजार की विशेष टीम लगातार काम कर रही थीं। सोमवार सुबह मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई।
मुखबिर की सूचना पर गोलबाजार पुलिस विजेता काम्पलेक्स पहुंची। जहां घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा गया। वहां दो आरोपी टिकरापारा निवासी शेख शाहरूख पिता स्व. शेख रासिद और विकास विहार कालोनी रायपुरा निवासी सौरभ गरेवाल पिता स्व. जीवन लाल गरेवाल प्रतिबंधित नशीली सिरप बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे थे। दोनों के पास से 43 शीशी प्रतिबंधित नशीली सिरप कोड़िन, घटना से संबंधित एक नग मोबाईल फोन जब्त किया गया।