रायपुर

मेडिकल कालेज के लेखा अधिकारी का बड़ा कारनामा, नौकरी लगाने के लाखों रुपये की ठगी

रायपुर। राजधानी पुलिस ने नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले मेडिकल कालेज रायपुर के लेखा अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने मोती नगर टिकरापारा निवासी प्रार्थिया को महिला बाल विकास अधिकारी के पद पर नौकरी लगाने का झांसा देकर 15 लाख रुपये ठग लिए थे। बतादें कि आरोपी पूर्व में भी इस तरह की धोखाधड़ी कर चुका है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोतीनगर टिकरापारा निवासी महिला कृष्णा साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका दूर के रिश्तेदार शशिकांत साहू  मेडिकल कालेज रायपुर में लेखा अधिकारी के पद पर पदस्थ है। वर्ष 2020 में शशिकांत ने कृष्णा को महिला एवं बाल विकास में नौकरी लगाने का झांसा दिया और उससे अलग-अलग किश्तों में 15 लाख रुपये ठग लिए।  नियुक्ति के संबंध में पूछने पर गुमराह करता रहा। जिसके बाद कृष्णा ने थाने की शरण ली।

थाने में शिकायत की सूचना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। एसपी के निर्देश पर बनी विशेष टीम लगातार उसकी खोज में लगी हुई थी। इस बीच टीम को मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी दिल्ली में ठहरा हुआ है। जिसके बाद टीम दिल्ली पहुंची और आरोपी शशिकांत साहू को गिरफ्तार किया।