रायपुर

आरंग में इंदिरा गांधी की आदमकद प्रतिमा का किया अनावरण

रायपुर।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने  रायपुर जिले के आरंग के ऐतिहासिक इंदिरा गांधी चौक में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर चौक के सौन्दर्यीकरण के लिए 60 लाख 74 हजार रूपए की लागत से कराये गए कार्यों का भी लोकार्पण किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने इंदिरा चौक के सौन्दर्यीकरण के लिए आरंग वासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर, उपाध्यक्ष नरसिंह साहू सहित पार्षदगण, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे। 

भेंट-मुलाकात की झलकियां

1 ग्राम भानसोज में भेंट-मुलाकात स्थल पहुंचकर छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन कर एवं राज्य गीत अरपा पैरी के धारसे भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरूआत की। 

2. ग्राम संडी निवासी तिलक देवांगन ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनका 3 लाख 50 हजार रुपए का कर्ज माफ हो गया है। वे बच्चे को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ा रहे हैं।

3. भानसोज के किसान सुखीराम साहू ने बताया कि उन्होंने 1100 कट्टा धान बेचा है। उनका 3 लाख 70 हजार रुपए का कर्ज माफ हुआ है। 

4. मुख्यमंत्री ने जब वर्मी कंपोस्ट का उपयोग करने वाले किसानों से उत्पादन में आ रहे अंतर के बारे में पूछा तो किसान श्री सुखीराम साहू ने बताया कि जैविक खेती में लगातार वर्मी कंपोस्ट का उपयोग करता हूं, इससे फसलों की बीमारी भी कम हो रही है और फसल बढ़ भी रही है। उन्होंने बताया कि कर्ज माफी के पैसा से ट्रैक्टर खरीदा है।