क्रिप्टो करंसी के नाम पर करोड़ो की ठगी करने वाला ईमरान बाशा एम. गिरफ्तार
रायपुर। क्रिप्टो करंसी के नाम पर 300 दिनों में रकम तीन गुना करने का झांसा देकर लोगों के करोड़ों रुपये ठगने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कई राज्यों में सेमिनार का आयोजन कर लोगों को अपने झांसे में लेता था। गिरोह के सदस्य ईमरानबाशा. एम. को कोयम्बटूर तमिलनाडू से गिरफ्तार किया गया है।
मामले का खुलासा करते हुए एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि रूपेश कुमार सोनकर ने थाना पुरानी बस्ती में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि भाठागांव में रहता हूं। प्रार्थी को नवम्बर 2021 में उसके परिचित ने क्रिनप्टों करेंसी (क्रिप्टो करेंसी) कम्पनी के संबंध में जानाकरी दिया था। जिस पर जनवरी 2022 में कम्पनी के एमडी बाबू, सीएमडी इमरान खान, मैनेजमेंट टीम सदस्य जानसन तथा एजेंट काजामिथीन मुनीराज द्वारा रायपुर में सेमीनार आयोजित किया गया, जिसमें इस कंपनी में निवेश करने पर निवेश की रकम 300 दिनों में तीन गुना करने का प्रलोभन दिया गया था।
प्रार्थी तथा उसके साथियों द्वारा झांसे में आकर उनके बताये ट्रोन कनेक्ट एवं क्रिप्टो हेसपे कम्पनी पर निवेश करने के लिये कम्पनी के एमडी बाबू, सीएमडी इमरान खान, मैनेजमेंट टीम सदस्य जानसन तथा एजेंट काजामिथीन मुनीराज सहित अन्य एजेंटों के बैंक खाताओं एवं फोन पें नम्बरों में अलग-अलग तिथियों में कुल 13,13,000/- रूपये स्थानांतरित किया। कुछ दिनों पश्चात् रकम के संबंध में पूछताछ करने पर उक्त व्यक्तियों द्वारा प्रार्थी को गोल मोल जवाब देकर लगातार घुमाया जा रहा था। जिसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा।
एसपी के निर्देश पर जुटी जांच टीम ने घटना में संलिप्त आरोपी ईमरान बाशा एम. को तमिलनाडू कोयम्बटूर में लोकेट किया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एंटी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना पुरानीबस्ती पुलिस की 5 सदस्यीय टीम को तमिलनाडू रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा तमिलनाडू पहुंच कर कैम्प कर लगातार आरोपी की पतासाजी करते हुए आरोपी ईमरान बाशा एम. को कोयम्बटूर तमिलनाडू से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपी द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर प्रार्थी तथा उसके साथियों के साथ ठगी की उक्त घटना को कारित करने के अलावा क्रिनप्टो करेंसी (क्रिप्टो करेंसी) कंपनी के नाम से देश भर में लोगों को रकम 300 दिनों में तीन गुना करने का प्रलोभन देकर लोगो से करोड़ों रूपये की ठगी करना भी बताया गया है।