रायपुर

अब आपके दरवाजे तक पहुंचेगा न्याय, लगेगा मोहल्ला लोक अदालत


रायपुर। न्याय की प्रक्रिया को और सरल बनाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मोबाइल वैन का गठन किय गया है। जिसके तहत जो व्यक्ति शारीरिक असक्षमता के कारण न्यायालय आने में असमर्थ है, उनके लिए न्याय तुंहर द्वार योजना के तहत मोबाइल वैन भेजकर मामले को राजीनामा के माध्यम से सुलझाया जाएगा।

बतादें कि बिलासपुर में इसकी शुरूआत हो चुकी है। बीते शनिवार को मिनी माता बस्ती जरहाभाठा में मोबाइल लोक अदालत लगाया गया। देश में पहली बार न्यायालय अपने प्रांगण से बाहर निकलकर मोबाइल वैन में सुसज्जित कोर्ट रूम के माध्यम से लोगों को न्याय दे रही है। 

इतिहास में पहली बार जनोपयोगी सेवाओं जैसे बैंक सुविधा, डाकतार सुविधा, बिजली सुविधा, नगर निगम सुविधा एवं अन्य सुविधाओं से संबंधित मामलों के लिये राजीनामा के आधार पर त्वरित निराकरण किये जाने के उददेश्य से मोहल्ला लोक अदालत की शुरुआत की गई।