रायपुर

रायपुर से एयर इंडिया अब नहीं भरेगी उड़ान, सालों से जारी सेवा पर लगा ग्रहण, यात्रियों की बढ़ेंगी मुश्किलें

 रायपुर। देश की सबसे पुरानी और बड़ी विमानन सेवा देने वाली एयर इंडिया (Air India) की उड़ानें आज से बंद कर दी गईं हैं। रायपुर से दिल्ली (Delhi), मुंबई (Mumbai), हैदराबाद, भोपाल—इंदौर सहित विदेशी कनेक्टिंग फ्लाइट्स (Connecting Flights) को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। एयर इंडिया कार्पोरेशन दिल्ली (Air india corporation) के निर्देश पर रायपुर एयर इंडिया (Air India) के मौजूदा अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल 13 फरवरी से 25 मार्च तक एयर इंडिया की कोई भी उड़ान उपलब्ध नहीं होगी। 

2. प्रदेश में कोदो, कुटकी और रागी की खरीदी तीव्र गति से जारी

 

एयर इंडिया के इस फैसले के पीछे मूल वजह का पता नहीं चल पाया है। बता दें कि एयर इंडिया भारत सरकार के उपक्रमों में से एक था, लेकिन विमानन सेवा (Civil Aviation) में लगातार हो रहे घाटे की वजह से एयर इंडिया को भारत सरकार ने बेच दिया है और अब इसका संचालन देश के प्रख्यात उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) की कंपनी टाटा एविएशन के माध्यम से कराया जा रहा है। 
 
उल्लेखनीय है कि रायपुर (Raipur) में साल 1975 से विमानन सेवा का संचालन हो रहा है। तब से एयर इंडिया ही एकमात्र विमानन सेवा रही है, जो निर्बाध अपनी सेवाएं देते आ रही थी, लेकिन आज 13 फरवरी से सभी उड़ानों को निरस्त किए जाने के बाद रायपुर सहित छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से फ्लाइट्स लेने वालों की दिक्कतों में इजाफा हो गया है। अधिकृत सूत्रों के की मानें तो फिलहाल सेवाएं 25 मार्च तक के लिए बंद की गईं हैं, लेकिन इसके बाद रायपुर से एयर इंडिया (Air India) की सेवाएं बहाल हो भी पाएंगी, इस पर संशय की स्थिति बनी हुई है।