रायपुर

नेताओं की हत्या पर बिफरे मुख्यमंत्री, डीजीपी को जारी किया सख्त निर्देश, जिलों के पुलिस कप्तान बुलाएंगे सर्वदलीय बैठक

जगदलपुर। बस्तर संभाग में एक के बाद एक भाजपा नेताओं की हत्या से सरकार कटघरे में है। नक्सलवाड़ी में बढ़ती नक्सली गतिविधियां और लगातार हो रहे हमले सरकार के दावों पर पलीता लगा रही है। जिसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज प्रदेश के डीजीपी अशोक जुनेजा को सख्त निर्देश जारी किया है। सीएम बघेल ने डीजीपी से कहा कि सुरक्षा प्रोटोकॉल को लेकर रिव्यूव करें और सभी को प्रोटोकॉल का पालन करने पर जोर दें। 

बता दें कि आज भी बस्तर में एक और भाजपा नेता की हत्या का मामला सामने आया है, जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ऐतिहातन सुरक्षा पर डीजीपी को निर्देश देना पड़ा। इधर भाजपा, प्रदेश में अपने नेताओं की हत्या को लेकर सरकार पर लगातार हमला कर रही है। मामला राज्यसभा पहुंच चुका है, जहां छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और सांसद अरूण साव ने पुरजोर तरीके से विषय को लेकर सवाल खड़ा किया है। 

इधर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश में नक्सल गतिविधियों पर नकेल कसने में उनकी सरकार सफल साबित हुई है। नक्सली अपनी मौजूदगी साबित करने के लिए इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। सीएम बघेल ने कहा कि भाजपा नेताओं की हत्या दुर्भाग्यजनक है। उन्होंने टारगेट किलिंग के आरोपों को दरकिनार कर दिया है। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि गौर करने वाली बात है पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को उनसे ज्यादा सुरक्षा दी जा रही है, जबकि वे नक्सल प्रभावित इलाकों में जाते भी नहीं हैं। 

सीएम बघेल ने कहा कि उन्होंने डीजीपी को निर्देशित किया है। सभी दलों के नेताओं की एक बैठक जिलों के पुलिस कप्तान लेंगे। सभी नेताओं से अपील की गई है कि बिना बताए कहीं भी ना जाएं, बल्कि पुलिस को जानकारी दें और पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ जाएं।