रायपुर

Raipur News: प्रतिबंधित नशीली टेबलेट, रिवाल्वर और जिंदा कारतूस के साथ मीत गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी पुलिस ने सिंचाई कालोनी राजातालाब के पास बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ एक आरोपी को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 340 नग प्रतिबंधित टेबलेट और उसकी एक्टिवा गाड़ी की डिग्गी से एक रिवाल्वर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। जब्त दवाओं की अनुमानित कीतम 80 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन को भी जब्त कर लिया है। 19 वर्षीय गिरफ्तार आरोपी गांधी चौक रातालाब का निवासी है। 
 
राजधानी में धड़ल्ले से बिक रहे नशीली दवाओं को लेकर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने जिले के समस्त थाना प्रभारियों और अधिकारियों को इसके खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए है। एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी, एंटी क्राइम और साइबर यूनिट प्रभारी लगातार इसके खिलाफ कार्रवाई कर रहे है। 
 
इसी क्रम में 16 फरवरी को एंटी क्राइम और साइबर यूनिट को सूचना मिली कि सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत सिंचाई कालोनी राजातालाब पास एक्टिवा वाहन में सवार एक व्यक्ति अपने पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखा है तथा उसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। 
 
अधिकारियों के निर्देश के बाद पुलिस की एक टीम ने मुखबिर के बते हुलिए वाले व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मीत चौधरी बताया। पुलिस को उसकी एक्टिवा वाहन की तलाशी लेने पर उसके पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट, एक नग रिवाल्वर एवं एक नग कारतूस मिला। 
 
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 140 नग स्पास्मों एवं 200 नग नाईट्रोसन-10 कुल 340 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट खुदरा मूल्य कीमती लगभग 80 हजार रुपये एक नग रिवाल्वर, 1 नग कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन को जब्त कर आरोपी मीत चैधरी के विरूद्ध नारकोटिक्स और आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की। आरोपी से रिवाल्वर के संबंध में पूछताछ की जा रही है।