रायपुर

VIDEO राजधानी में ‘बच्चा गैंग’ सक्रिय, जानिए किस चीज की कर रहा चोरी, पुलिस ने दबोचा

रायपुर। आपके घर में छोटे बच्चे हैं और उनके लिए आपने साइकिल खरीदी है, तो यह खबर आपके लिए है। अपने बच्चों की साइकिल में लाक की व्यवस्था जरूर करें। बच्चे जहां भी जाए उन्हें यह जरुर बताए कि साइकिल को सही और सुऱक्षित स्थान पर ही रखना। क्योंकि राजधानी में बच्चों की साइकिल चोरी करने वाला ‘बच्चा गैंग’ सक्रिय है। हालांकि राजधानी पुलिस ने मामले में तीन नाबालिगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 11 साइकिल बरामद कर ली है। लेकिन फिर भी सतर्क रहना बेहद जरूरी है।
 


राजधानी की गुढ़ियारी पुलिस ने अलग - अलग स्थानों से कुल 11 नग साइकिल चोरी करने वाले तीन नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें से दो नग साइकिल चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज है। पुलिस ने बताया कि गुढ़ियारी निवासी हरिशंकर वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनका बेटा अपनी साइकिल से स्कूल गया था। स्कूल के साइकिल स्टैंड से किसी ने उसकी साइकिल चोरी कर ली। उनके बेटे के दोस्त की भी साइकिल चोरी हो गई थी।

पुलिस ने मामले की पतासाजी की, मौके के आसपास के सीसीटीवी फूटेज चेक किए। जिसके बाद संदेह के आधार पर गुढ़ियारी निवासी एक नाबालिक को पकड़ा और उससे पूछताछ की तो उनसे अपना अपराध कबूल कर बताया कि उनसे अपने दो अन्य नाबालिग साथियों के साथ मिलकर साइकिल चोरी की थी। बालकों ने बताया कि उन्होंने अलग-अलग क्षेत्र से 9 और साइकिल चोरी की है।