रायपुर

बाइक में घुमकर करते थे मोबाइल चोरी, तीन को पुलिस ने दबोचा

रायपुर। राजधानी की सड़कों मे स्टंट करते कुछ लड़के भीड़ वाले इलाको में जाकर लोगों का मोबाइल चोरी कर लेते थे।  इन लड़कों ने मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से लोगों के मोबाइल पर कर दिए। जिन्हें खुले बाजार में बेच दिया करते थे। ऐसे ही तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से सात नग मोबाइल बरामद किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तेलीबांधा पुलिस को सूचना मिली कि मरीन ड्राइव तालाब के पास कुछ लड़के एक से अधिक मोबाइल को बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा।

पूछताछ करने पर तीनों ने अपना नाम क्रमशः सोनू सागर उर्फ अनिल, नागेश यादव उर्फ रामू एवं सत्यम नेताम उर्फ पालू निवासी आजाद चौक रायपुर बताया। उनकी गाड़ी की डिग्गी की तलाशी लेने पर उसमें से सात नग मोबाइल मिला। मोबाईल के संबंध में पूछताछ करने पर तीनों ने दोपहिया वाहन में घुम-घुम कर थाना मंदिर हसौद क्षेत्र के अलग-अलग भीड़-भाड़ वाले स्थानों एवं शराब दुकानों के आसपास के लोगों से उक्त मोबाईल फोन को चोरी करना स्वीकार किया।

तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की अलग-अलग कंपनियों के 7 मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाइक को जब्त किया गया। बतादें कि तीनों आरोपी पूर्व में भी चोरी के प्रकरणों में जेल निरूद्ध रह चुके है।