रायपुर

BIG NEWS : छत्तीसगढ़ के खाते में बढ़े 24 आईएएस... भारत सरकार ने राजपत्र में किया प्रकाशित...कैसी है प्रस्ताव की संरचना, पढ़िए

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य में हो रहे विस्तार को लेकर आईएएस कैडर में वृद्धि के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार ने मुहर लगा दी है, जिसका प्रकाशन भी भारत सरकार ने राजपत्र में कर दिया है। स्वीकृत प्रस्ताव के मुताबिक प्रदेश के खाते में अब 202 आईएएस आ चुके हैं। यह संख्या पहले 178 थी, हालांकि इस प्रस्ताव में एक बड़ी त्रुटि यह है कि छत्तीसगढ़ में जिलों की संख्या बढ़कर 33 हो चुकी है, जबकि कलेक्टरों के लिए 29 पद ही स्वीकृत किए गए हैं। 

प्रस्ताव के बाद बढ़े जिले

दरअसल, छत्तीसगढ़ सरकार ने जब भारत सरकार को प्रस्ताव पेश किया था, उस समय प्रदेश में जिलों की कुल संख्या 29 थी, जिसके बाद चार और नए जिलों का गठन किया गया है। इस वजह से भारत सरकार के राजपत्र में छत्तीसगढ़ के लिए कुल 29 कलेक्टरों का उल्लेख किया गया है। 

44 पद प्रतिनियुक्ति के लिए

बता दें कि आवंटित भारतीय सेवाओं के अफसरों में 40 पद प्रतिनियुक्ति के लिए आरक्षित किया जाता है। इस तरह से कुल 202 आईएएस में से 44 पद प्रतिनियुक्ति के लिए आरक्षित रहेगें। विदित है कि इससे पहले साल 2016 में कैडर रिव्यूव हुआ था, तब आईएएस के 15 पद छत्तीसगढ़ कैडर में शामिल किए गए थे, जिसके चलते कुल आवंटित 163 पदों को बढ़ाकर 178 किया गया था। अब यह संख्या 202 तक पहुंच गई है।