रायपुर। कांग्रेस के 85 वें राष्ट्रीय अधिवेशन के अंतिम दिन आमसभा में शामिल होने के लिए निकले कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। यह हादसा पुरानी भिलाई के पास जीई रोड की बताई जा रही है। बस में 40 से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल थे, जिनमें से करीब 15 लोग बुरी तरह से चोटिल हुए हैं, शेष को मामूली जख्म आया है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक आज रायपुर में आयोजित कांग्रेस की आमसभा में शामिल होने के लिए एक बस दुर्ग से रवाना हुई थी। जिसमें 40 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता बैठे हुए थे। दोपहर करीब 1 बजे कार्यकर्ताओं से भरी बस जीई रोड पर पुरानी भिलाई को पार कर रही थी। इसी दौरान बस चालक ने सामने चल रही एक दूसरी बस को ठोंक दिया।
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस की रफ्तार नियंत्रण से बाहर दी, जिसकी वजह से सामने चल रही बस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भरी बस ने जब ठोकर मारी, तो कांग्रेस कार्यकर्ता ही घायल हो गए। बस में सवार कुल 40 कार्यकर्ताओं में करीब 15 कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें आईं हैं। सभी को सनशाइन अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है।