रायपुर

राज्यपाल के अभिभाषण के साथ... छग के बजट सत्र का आगाज... विपक्ष ने अभिभाषण से पहले ही किया हंगामा

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज से प्रारंभ हो गया है। प्रदेश के नवनियुक्त राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन जैसे ही विधानसभा परिसर दाखिल हुए, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत सहित मंत्रियों ने उनकी अगुवानी की। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल भी मौजूद रहे। 

कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में आज सदन के भीतर प्रस्तुत होने वाली विषय सूचिका पर चर्चा हुई, जिसके बाद पक्ष और विपक्ष के नेता सदन के भीतर दाखिल हुए। बजट सत्र का पहला दिन राज्यपाल के अभिभाषण के साथ प्रारंभ हुआ। ​बता दें कि छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को पदभार ग्रहण किए एक सप्ताह भी पूरा नहीं हुआ है। 
 

आज सदन में राज्यपाल जैसे ही अभिभाषण पढ़ने के लिए पहुंचे, सदन में विपक्ष ने हंगामा शुरु कर दिया। वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने राज्यपाल को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्य सचिव ने आपके खिलाफ हाईकोर्ट में केस किया है। यह सरकार राज्यपाल को मान्यता देती है कि नहीं? अजय चंद्राकर और शिवरतन शर्मा ने कहा कि यह सरकार भारत सरकार के खिलाफ है। जिस राज्यपाल पर इन्हें भरोसा नहीं है, उनसे अभिभाषण पढ़वाया जा रहा है। 
 

धरमलाल कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ में संवैधानिक संकट की स्थिति है। चंद्राकर ने कहा कि यह सरकार आपके नियमों और अधिकारों के खिलाफ कोर्ट गई है। शर्मा ने कहा कि प्रदेश की क्या स्थिति है, उसे जनता देख रही है। विधायक सौरभ सिंह ने अंग्रेजी में बताया कि यह सरकार राज्यपाल के खिलाफ कोर्ट गई है।