रायपुर

रायपुर एम्स के डाक्टर के साथ ठगी, केजरीवाल के खिलाफ जुर्मदर्ज

रायपुर। राजधानी स्थित एम्स के एक डाक्टर ठगी का शिकार हो गए। आरोपी ने डाक्टर की बेटी को हरियाणा में ईएसआई मेडिकल में माप अप राउंड कराने के नाम पर अपनी शिकार बनाया। डाक्टर ठग के झांसे में आ गया और दो लाख रुपये उसके खाते में ट्रांसफर कर दिए। महीनों बाद कोई रिस्पांस मिलने पर डाक्टर ने आमानाका थाने में हर्षवर्धन केजरीवाल के नाम पर शिकायत दर्ज कराई। 
 
 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर एम्स में पदस्थ एडिसनल प्राध्यापक डा. संजय सिंह नेगी अपनी शिकायत में बताया कि 6 सितंबर 2022 को हर्षवर्धन केजरीवाल का उनके पास फोन आया। हर्षवर्धन ने कहा कि मेरी बेटी का एमबीबीएस में हरियाणा ईएसआई मेडिकल कालेज में एडमिशन कराने में माप अप राउंड करा देगा और इसके लिए दो लाख रुपये लगेंगे। 
 
 
ठग के झांसे में आकर डाक्टर ने 9 सितंबर को एक लाख, 17 सितंबर को 20 हजार और 21 सितंबर को 80 हजार रुपये आनलाइन ट्रांसफर किए। एडमिशन के समय काउंसलिंग के दौरान उसने फोन उठाना बंद कर दिया। दिसंबर तक काउंसलिंग चली। तब तक उसने फोन नहीं उठाया। तब डाक्टर को ठगी का एहसास हुआ। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।